scriptKota Suicide: होली मनाने गांव गई पत्नी, पीछे से पति ने लगा ली फांसी, प्राइवेट कंपनी में करता था जॉब | Kota Suicide Case Baran Man Suraj Kaloshia Died By Hanging Himself By Private Job Employee | Patrika News
कोटा

Kota Suicide: होली मनाने गांव गई पत्नी, पीछे से पति ने लगा ली फांसी, प्राइवेट कंपनी में करता था जॉब

Kota News: सूरज की आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटाMar 17, 2025 / 10:53 am

Akshita Deora

kota suicide case

प्रतीकात्मक तस्वीर

Suicide Case In Rajasthan: कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा चौराहे के पास एक दुकान के सामने एक युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के गैस प्लांट के पास, आंवली रोड निवासी सूरज कलोशिया (28) के रूप में की है।
सूरज की आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

प्रेमी ने ही कर दी प्रेमिका की हत्या, रात को बहन के साथ सोई थी और सुबह पड़ोसी की छत पर मिली लाश, ‘शैतान’ बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

स्वराज हाउसिंग सोसाइटी में युवक ने की आत्महत्या

बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के स्वराज हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट में राहुल बैरवा (30) नामक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक बारां जिले के छाबड़ा का निवासी था और कोटा में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
घटना के समय उसकी पत्नी होली का त्यौहार मनाने गांव गई हुई थी। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Hindi News / Kota / Kota Suicide: होली मनाने गांव गई पत्नी, पीछे से पति ने लगा ली फांसी, प्राइवेट कंपनी में करता था जॉब

ट्रेंडिंग वीडियो