scriptप्रेमी ने ही कर दी प्रेमिका की हत्या, रात को बहन के साथ सोई थी और सुबह पड़ोसी की छत पर मिली लाश, ‘शैतान’ बॉयफ्रेंड गिरफ्तार | Bloody Lover Shaitaan Rao Killed Girlfriend Priti In Kota Girl Murder Case Police Arrested | Patrika News
कोटा

प्रेमी ने ही कर दी प्रेमिका की हत्या, रात को बहन के साथ सोई थी और सुबह पड़ोसी की छत पर मिली लाश, ‘शैतान’ बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Lover Arrested In Kota Girl Murder Case: सुबह परिजन कमरे में पहुंचे तो प्रीति वहां नहीं थी। खोजबीन करने पर वह पड़ोसी की छत पर बेहोश मिली। परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई।

कोटाMar 17, 2025 / 10:34 am

Akshita Deora

Kota Crime News: कोटा ग्रामीण पुलिस ने थाना सीमलिया क्षेत्र के ग्राम कालारेवा में हुई युवती की मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी शैतान राव उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है।
एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को ट्रेस कर उसकी गिरफ्तारी की। पुलिस ने बताया कि ग्राम कालारेवा निवासी मदनलाल ने थाना सीमलिया में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी प्रीति (22) और उसकी छोटी बहन अंतिमा एक ही कमरे में सोई थीं। सुबह परिजन कमरे में पहुंचे तो प्रीति वहां नहीं थी। खोजबीन करने पर वह पड़ोसी की छत पर बेहोश मिली। परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। उसके गले पर खरोंच और सूजन के निशान थे, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका हुई।
यह भी पढ़ें

सगाई के बाद युवक से मिलने गई थी युवती, पड़ोसी की छत पर मिला शव, 2 मई को होनी थी शादी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल गठित किया गया। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक जांच की और साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान मृतका के परिजनों, पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ की गई।
पुलिस ने प्रीति की 12 मार्च की गतिविधियों का विश्लेषण किया और उसके करीबी दोस्तों और सहकर्मियों से पूछताछ की। तकनीकी अनुसंधान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का मित्र शैतान राव उर्फ रोहित इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है। जब पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वह गांव से फरार हो गया।
इसके बाद साइबर टीम और थाना टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उसे डिटेन किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि प्रेम संबंध में हुए झगड़े के कारण उसने गला घोंटकर प्रीति की हत्या कर दी।

Hindi News / Kota / प्रेमी ने ही कर दी प्रेमिका की हत्या, रात को बहन के साथ सोई थी और सुबह पड़ोसी की छत पर मिली लाश, ‘शैतान’ बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो