scriptTrain Cancelled: रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, ये तीन लोकल ट्रेन रद्द | Railway passengers will once again face trouble | Patrika News
कोरबा

Train Cancelled: रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, ये तीन लोकल ट्रेन रद्द

Train Cancelled: रेलवे ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल अंतर्गत बैकुंठ-सियारी स्टेशनों के मध्य पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लॉचिंग कार्य का कार्य किया जाना है।

कोरबाFeb 26, 2025 / 03:23 pm

Love Sonkar

Train Cancelled: रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, ये तीन लोकल ट्रेन रद्द
Train Cancelled: रेलवे ने रायपुर मंडल के बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के पास गर्डर लांचिंग कार्य के नाम पर कोरबा-बिलासपुर की ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसकी वजह से कोरबा से बिलासपुर व रायपुर तक चलने वाली तीन लोकल गाड़ियों को रद्द किया है। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी किया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG News: डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन के लिए 300 करोड़ रुपए मंजूर, CM हाउस में हुई बैठक में लिया गया फैसला

रेलवे ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल अंतर्गत बैकुंठ-सियारी स्टेशनों के मध्य पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लॉचिंग कार्य का कार्य किया जाना है। इसके लिए कोरबा से रायपुर व बिलासपुर तक चलने वाली गाड़ियों को भी रद्द किया गया है। प्रबंधन ने बताया कि 26 फरवरी और 19 मार्च को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68734/68733 बिलासपुर – गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर को रद्द किया है। यह गाड़ी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 9.35 बजे रवाना होती है और गाड़ी गेवरारोड दोपहर 12 बजे पहुंचती है।
जबकि यही गाड़ी गेवरारोड से दोपहर 1.10 बजे रवाना होती है, जो कोरबा होते हुए बिलासपुर दोपहर लगभग 3.40 बजे पहुंचने का निर्धारित समय है। इस गाड़ी रद्द होने से गेवरारोड से अब इस तिथि पर ट्रेन से सफर करना मुश्किल होगा। दरअसल इसके अलावा कोई और कोरबा या फिर बिलासपुर की ओर जाने के लिए यात्री ट्रेन नहीं है। ट्रेन से गंतव्य स्थान तक सफर करने के लिए कोरबा रेलवे स्टेशन जाना होगा।
इससे सबसे अधिक परेशानी उप नगरीय क्षेत्र के लोगों की बढ़ने वाली है। इसके अलावा एक मार्च और 22 मार्च को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर को भी रद्द कर दिया है। इस गाड़ी को रायपुर स्टेशन से छूटने का निर्धारित समय शाम 6.30 बजे है। इसका कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय रात 11.20 बजे है।

Hindi News / Korba / Train Cancelled: रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, ये तीन लोकल ट्रेन रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो