scriptबिलहरी तालाब में सैकड़ों मछलियों की मौत, बदबू से ग्रामीण परेशान | Death of fish in Bilhari pond | Patrika News
कटनी

बिलहरी तालाब में सैकड़ों मछलियों की मौत, बदबू से ग्रामीण परेशान

Death of fish in Bilhari pond

कटनीMar 22, 2025 / 07:59 pm

balmeek pandey

Death of fish in Bilhari pond

Death of fish in Bilhari pond

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और विभागों को दी शिकायत, अब तक नहीं किया गया समाधान, लोग परेशान

कटनी. पुष्पावती नगरी बिलहरी अपने राजशाही इतिहास के लिए प्रसिद्ध रही है। यहां पर एक गंभीर समस्या आ बनी है। गांव में स्थित ऐतिहासिक तालाब लक्ष्मण सागर तालाब में गर्मी के मौसम के साथ ही इस तालाब में मछलियों की बड़े पैमाने पर मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि तालाब के किनारे सैकड़ों मृत मछलियां देखी जा सकती हैं, वहीं कई मछलियां पानी में तड़पती भी नजर आ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। मरी हुई मछलियों से उठती दुर्गंध पूरे गांव में फैल गई है, जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने मत्स्य पालन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को कई बार शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
बिलहरी ग्राम के निवासियों ने बताया कि मछलियों के मरने की यह समस्या कोई नई नहीं है। हर साल गर्मी में यही स्थिति उत्पन्न होती है और वे जिला प्रशासन को लगातार इसकी जानकारी देते आए हैं, मगर कोई समाधान नहीं निकल रहा। तालाब का पानी न सिर्फ गांव के जल स्रोत का प्रमुख हिस्सा है, बल्कि ग्रामीण इसी तालाब से पीने का पानी भी भरते हैं। मगर जब गर्मी का समय आता है और तालाब में मछलियां मरने लगती हैं, तो लोग तालाब का पानी लेने से डरते हैं और मजबूरी में हैंडपंप और बोरवेल का सहारा लेते हैं।
दोनों आंखों से पति-पत्नी दिव्यांग, सिस्टम की खामी का दंश भुगत रहे दंपत्ति

बीमारियों का खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया, तो तालाब के पानी से पूरे इलाके में गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं। उनका कहना है कि तालाब की समय-समय पर सफाई और जल की गुणवत्ता जांच की जानी चाहिए। गांव के वरिष्ठ नागरिक मदन लाल चौरसिया ने बताया कि हम हर साल प्रशासन को इस बारे में शिकायत करते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। तालाब की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। यही तालाब हमारा जीवन है, लेकिन अब इसकी दुर्गंध और मरी मछलियों की वजह से हम परेशान हैं। अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो यह तालाब बीमारी का घर बन जाएगा।
गजब की ठगी: सात लाख में खरीदा एक पाव सोना, चेक कराया तो निकला नकली

ग्रामीणों रे रखी यह मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तालाब की सफाई कराई जाए, जल शुद्धिकरण की व्यवस्था की जाए और मत्स्य पालन विभाग तथा प्रदूषण विभाग मिलकर इस समस्या का स्थायी हल निकालें। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में इस ऐतिहासिक तालाब की सुरक्षा और रखरखाव के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएं। अब देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर एक बार फिर ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया जाएगा।

Hindi News / Katni / बिलहरी तालाब में सैकड़ों मछलियों की मौत, बदबू से ग्रामीण परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो