गजब की ठगी: सात लाख में खरीदा एक पाव सोना, चेक कराया तो निकला नकली
इन बसों के संचालन पर भी ब्रेक
बता दें कि सिटी बस योजना के तहत नसीम ट्रांसपोर्ट की 6 बसों का क्लस्टर नगर निगम ने तैयार किया था। इनमें से कटनी-कैमोर व कटनी रीठी वाली वाली बसें भी बंद थीं। कुछ दिनों तक बिना परमिट की ही बसें दौड़ती रहीं। लेकिन कार्रवाई के डर से ऑपरेटर द्वारा कई बार बसों का संचालन बंद कर दिया गया।
इन बसों के संचालन पर भी ब्रेक
बता दें कि सिटी बस योजना के तहत नसीम ट्रांसपोर्ट की 6 बसों का क्लस्टर नगर निगम ने तैयार किया था। इनमें से कटनी-कैमोर व कटनी रीठी वाली वाली बसें भी बंद थीं। कुछ दिनों तक बिना परमिट की ही बसें दौड़ती रहीं। लेकिन कार्रवाई के डर से ऑपरेटर द्वारा कई बार बसों का संचालन बंद कर दिया गया।
इसलिए भी हो रही परमिट में समस्या
बताया जा रहा है कि जिस रूट में बसें चलती हैं, वहां का रूट का सूत्रीकरण होता है, परिवहन विभाग में सत्यापन होता है, सिस्टम में अपलोड किया जाता है, तब परमिट कटना शुरू होता है। इस प्रक्रिया में देरी के कारण भी समय से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा।
बताया जा रहा है कि जिस रूट में बसें चलती हैं, वहां का रूट का सूत्रीकरण होता है, परिवहन विभाग में सत्यापन होता है, सिस्टम में अपलोड किया जाता है, तब परमिट कटना शुरू होता है। इस प्रक्रिया में देरी के कारण भी समय से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा।
दोनों आंखों से पति-पत्नी दिव्यांग, सिस्टम की खामी का दंश भुगत रहे दंपत्ति
इन क्षेत्र में नहीं कोई बस स्टॉप व परिवहन की सुविधा
नगर निगम द्वारा शहर में सिटी बस के लिए कई रूटों का अनदेखी किया गया है। शहर के जुहला, तिलक कॉलेज क्षेत्र, एनकेजे, गायत्रीनगर, साउथ स्टेशन की ओर बस स्टॉप नहीं बनवाए गए। इन क्षेत्रों में बसों का रूट ही अबतक तय नहीं किया गया। शहर में 8 सिटी बस चलाने की योजना औचित्यहीन साबित हो रही है।
इन क्षेत्र में नहीं कोई बस स्टॉप व परिवहन की सुविधा
नगर निगम द्वारा शहर में सिटी बस के लिए कई रूटों का अनदेखी किया गया है। शहर के जुहला, तिलक कॉलेज क्षेत्र, एनकेजे, गायत्रीनगर, साउथ स्टेशन की ओर बस स्टॉप नहीं बनवाए गए। इन क्षेत्रों में बसों का रूट ही अबतक तय नहीं किया गया। शहर में 8 सिटी बस चलाने की योजना औचित्यहीन साबित हो रही है।
वर्जन
कटनी से निवार रूट पर दो बसों का संचालन होना है। परमिट की प्रक्रिया में देरी के कारण बसें नहीं चल पा रही हैं। अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के माध्यम से बस ऑपरेटर द्वारा परमिट लिया जा रहा है। शीघ्र ही सिटी बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा।
योगेश पवार, सीओओ अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट।
कटनी से निवार रूट पर दो बसों का संचालन होना है। परमिट की प्रक्रिया में देरी के कारण बसें नहीं चल पा रही हैं। अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के माध्यम से बस ऑपरेटर द्वारा परमिट लिया जा रहा है। शीघ्र ही सिटी बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा।
योगेश पवार, सीओओ अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट।