scriptUP Board Result 2025 DECLARD: हाई स्कूल में दिव्या, अंशिका संयुक्त रूप से टॉपर, इंटर में जीविका श्रीवास्तव टॉप टेन में शामिल | UP Board Result 2025 DECLARD: Kanpur Divya Awasthi and Kanpur Dehat Anshika Singh joint toppers | Patrika News
कानपुर

UP Board Result 2025 DECLARD: हाई स्कूल में दिव्या, अंशिका संयुक्त रूप से टॉपर, इंटर में जीविका श्रीवास्तव टॉप टेन में शामिल

UP Board result 2025 यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें कानपुर की दो छात्राओं ने संयुक्त रूप से टॉपर किया है।

कानपुरApr 25, 2025 / 01:51 pm

Narendra Awasthi

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 का रिजल्ट में कानपुर की जीविका श्रीवास्तव ने टॉप टेन में स्थान पाया है। राज्य में 9वीं रैंकिंग पाकर जिले का नाम रोशन किया। जीविका श्रीवास्तव को कुल 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमें कानपुर नगर से दिव्या अवस्थी और कानपुर देहात की अंशिका सिंह को संयुक्त रूप से टॉपर घोषित किया गया है। 2025 बोर्ड परीक्षा में कल 45906 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी है। 123 केदो में परीक्षा आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें

Pahalgam attack: मुख्यमंत्री बोले- जाति धर्म पूछ कर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं का रिजल्ट आज घोषित किया गया है जिसमें कानपुर नगर से दिव्या अवस्थी के साथ कानपुर देहात की अंशिका सिंह को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है। ‌ यूपी बोर्ड रिजल्ट के अनुसार दोनों को 96.67 प्रतिशत अंक मिले हैं।‌

123 केंद्रों में हुई परीक्षा

2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 123 केंद्र बनाए गए थे जिसमें हाई स्कूल के 45906 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

Hindi News / Kanpur / UP Board Result 2025 DECLARD: हाई स्कूल में दिव्या, अंशिका संयुक्त रूप से टॉपर, इंटर में जीविका श्रीवास्तव टॉप टेन में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो