उत्तर प्रदेश के कानपुर में के हाथीपुर गांव में बीती रात कोई भी सो नहीं पाया। सभी को शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर का इंतजार था। रात करीब 1:56 पर लखनऊ एयरपोर्ट से शुभम का पार्थिव शरीर हाथीपुर नरवाल तहसील पहुंच मौके पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौके पर मौजूद थे। दोनों ने एंबुलेंस से शव उतारने के समय कंधा दिया। इस दौरान पारिवारिक जनों का रोड होकर पूरा हाल था सभी एक दूसरे को ढांढस बंधा रहे थे। रात के अंधेरे में लोगों की रोने की आवाज़ सुनकर अपने पराए सभी की आंखें नम हो गई।
हजारों की संख्या में लोग कर रहे हैं अंतिम दर्शन
हाथीपुर गांव से थोड़ी देर में शुभम द्विवेदी का कपटी शरीर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा इधर पत्नी है एशान्या, माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है हजारों की संख्या में लोग गांव में इकट्ठा है और अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।