scriptपूर्व सांसद सुब्रत पाठक का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- गोकशी केंद्र बंद होने की पीड़ा | Former MP Subrat Pathak says- pain of cow slaughter centre being closed | Patrika News
कन्नौज

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- गोकशी केंद्र बंद होने की पीड़ा

Former MP Subrat Pathak says- pain of cow slaughter centre being closed कन्नौज के पूर्व सांसद सुपर पाठक ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है उन्होंने कहा कि गौशाला से दुर्गंध का बयान गोकशी केंद्र के बंद होने की पीड़ा है जो उनके शासनकाल में खुली थी। इनके आदर्श तो औरंगजेब और बाबर है।

कन्नौजMar 27, 2025 / 06:37 pm

Narendra Awasthi

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
Former MP Subrat Pathak says- pain of cow slaughter centre being closed कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव सनातन के कार्यक्रम में भी जाकर सनातन को अपमानित करना नहीं भूलते हैं। यह सनातन के प्रति अखिलेश यादव की घृणा को दर्शाता है। कन्नौज के सनातन कार्यक्रम में पहुंच यज्ञ में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि योगी उनके आदर्श नहीं हो सकते हैं। इस पर सुब्रत पाठक ने कहा कि उन्होंने सच कहा है। जिनके आदर्श औरंगज़ेब और बाबर हो, योगी उनके आदर्श कैसे हो सकते हैं? अखिलेश यादव सनातन के कार्यक्रम में जाकर सनातन का अपमान ना किया करें।
यह भी पढ़ें

जिलाधिकारी की घोषणा: 28 मार्च को सार्वजनिक अवकाश, चेटीचंड 30 मार्च को

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ को आदर्श मानने पर उन्हें भी भगवा वस्त्र पढ़ना पड़ेगा। इस पर सुब्रत पाठक ने कहा कि यह अखिलेश यादव का साधु-संतों के प्रति घृणा दर्शाता है। लेकिन वोट बैंक की राजनीति जो न कराया वह थोड़ा है। मजबूरी में भगवाधारी संतों के चरणों में उन्हें आना ही पड़ा।

अखिलेश यादव पर पलटवार

अखिलेश यादव के बयान कि भारतीय जनता पार्टी को दुर्गंध पसंद है। इसलिए गौशाला बनवाया है पर सुब्रत पाठक ने कहा कि बीजेपी गौ माता का सम्मान करती है। अखिलेश यादव आप भी गोपालक वर्ग से आते हैं। बीजेपी ने गोवंशीय पशुओं के लिए गौशाला ने बनवाए हैं। आपके राज में गोकशी के केंद्र खुलते थे। आपको सबसे ज्यादा पीड़ा इसी बात की हो रही है कि आज कई गोकशी केंद्र बंद हो गए हैं। इसकी पीड़ा आपको सबसे अधिक है।

चार प्रतिशत आरक्षण संविधान की हत्या

सुब्रत पाठक ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार से मुसलमानों को मिली 4 प्रतिशत आरक्षण पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह भारत के संविधान की मूल भावना का अपमान है। संविधान की हत्या है। उन्होंने इस पर भी बयान देने की मांग की है। कन्नौज के विकास को लेकर के भी सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर हमला किया है।‌ उन्होंने पूछा कि पिछले 1 साल में अपने कन्नौज का क्या विकास किया है? क्या कन्नौज के विकास को लेकर संसद में कोई मुद्दा उठाया है?

Hindi News / Kannauj / पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- गोकशी केंद्र बंद होने की पीड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो