उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं। कन्नौज में भाईचारे की सुगंध दी है। भारतीय जनता पार्टी वालों के पास नफरत की दुर्गंध है। कन्नौज की जनता से कहना चाहता हूं कि भाजपा की दुर्गंध को हटाए। अखिलेश यादव ने कहा कि आज हिंदू मुसलमानों में आज सुरक्षा की भावना है जिससे मुख्यमंत्री की कुर्सी भी असुरक्षित हो गई है। उनकी कुर्सी डगमगा रही है इसलिए कह रहे हैं कि यूपी में सब कुछ ठीक है। अब विदाई का समय आ गया है। किसानों की आय बढ़ी नहीं है, बेरोजगारी बढ़ रही है।
बीजेपी वालों को दुर्गंध पसंद
गौशाला को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को दुर्गंध पसंद है। इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हमें सुगंध पसंद है। इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सांड को पकड़ने का भी पैसा खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं कहूं कि योगी मेरे आदर्श है तो वह पागल हो जाएंगे। हमारे आदर्श से लोहिया डॉ भीमराव अंबेडकर जनेश्वर मिश्र है।