scriptडम्पर की चपेट से मासूम बालक की मौत, मां चोटिल | Patrika News
जोधपुर

डम्पर की चपेट से मासूम बालक की मौत, मां चोटिल

– रोजा इफ्तारी का सामान लेने मोपेड पर बाजार जाने के दौरान हादसा

जोधपुरMar 06, 2025 / 11:48 pm

Vikas Choudhary

dumper killed a kid

मासूम को कुचलने वाला डम्पर

जोधपुर.

बोरानाडा थानान्तर्गत गंगाणा से झंवर रोड पर धर्मकांटा के पास गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार व लापरवाही से आए डम्पर की चपेट से मोपेड सवार मासूम बालक की मौत हो गई। उसकी मां भी घायल हुईं।
हेड कांस्टेबल चूनाराम ने बताया कि गंगाणा में फिल्म सिटी निवासी हीना परवीन पत्नी निवाजुद्दीन अपने पुत्र मोहम्मद हसनैन 6 के साथ दोपहर में मोपेड लेकर बाजार जाने के लिए घर से निकली। गंगाणा से झंवर रोड के बीच धर्मकांटा के पास पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से एक डम्पर आया और मोपेड को चपेट में ले लिया। इससे मां व बेटा नीचे गिर गए। मासूम मोहम्मद हसनैन के सिर में गंभीर चोट आई। मां के भी चोटें आईं। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां मोहम्मद हसनैन को मृत घोषित कर दिया गया। मां को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
उधर, चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर कब्जे में लिया है। मृतक के मामा ने डम्पर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। उसकी तलाश की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि महिला रोजा इफ्तारी का सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में डम्पर ने पुत्र की जान ले ली।

Hindi News / Jodhpur / डम्पर की चपेट से मासूम बालक की मौत, मां चोटिल

ट्रेंडिंग वीडियो