scriptब्लाइंड मर्डर का खुलासा: कर्ज में डूबे युवक ने धर्म की बहन को जेवर पहना देखा तो लूटपाट कर की हत्या | udaipur Blind Murder Case | Patrika News
उदयपुर

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: कर्ज में डूबे युवक ने धर्म की बहन को जेवर पहना देखा तो लूटपाट कर की हत्या

भदेसर थाना पुलिस व साइबर सेल ने दो दिन पूर्व भदेसर के हाज्या खेडी नदी पुलिया पर मिली रूण्डेड़ा निवासी महिला मीना पत्नी हुक्मी चंद मेनारिया की लाश व उसकी हत्या के मामले का खुलासा किया।

उदयपुरMar 03, 2025 / 04:56 pm

Kamlesh Sharma

Blind Murder Case
रूण्डेड़ा (उदयपुर)। भदेसर थाना पुलिस व साइबर सेल ने दो दिन पूर्व भदेसर के हाज्या खेडी नदी पुलिया पर मिली रूण्डेड़ा निवासी महिला मीना पत्नी हुक्मी चंद मेनारिया की लाश व उसकी हत्या के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी वाना थाना खेरोदा निवासी रमेश चंद्र पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था तथा महिला के रुपए नहीं लौटा पा रहा था। महिला को सोने के गहने पहने देखा तो लूटपाट कर हत्या कर दी और शव को हाज्या खेड़ी नद पुलिया पर डालकर चला गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गाय, भैंस खरीदने व बेचने का व्यापार करता है। मृतका को उसने 10-12 सालों से धर्म की बहन बना रखी थी और उसके घर आता-जाता रहता था। उसे इस बात की जानकारी थी कि मृतका मीना बाई सोने-चांदी के जेवरात पहनती है। आरोपी नशे व सट्टा खेलने का आदी है। जिसके कारण उसके ऊपर लोगों का काफी कर्जा है।

यह भी वीडियो देखें

मृतका ने भी कर्ज के रुपए मांगे थे, इस पर आरोपी ने कर्जा उतारने के लिए साजिश रची और मीनाबाई को गाय दिलाने के बहाने गांव से बाहर बुलाकर अपनी पिकअप में बैठाकर मंगलवाड की तरफ ले गया। वहां से चित्तौड़गढ़ की तरफ गाय होने का बताकर साजिश के तहत हाज्या खेडी पुलिया के पास ले जाकर धोखे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

Hindi News / Udaipur / ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: कर्ज में डूबे युवक ने धर्म की बहन को जेवर पहना देखा तो लूटपाट कर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो