उदयपुर। झाड़ोल उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नैनबारां के आंबाफला में सोमवार तड़के करीब 4 बजे एक बार फिर पैंथर ने घर के आंगन में सो रहे एक बालक पर हमला कर दिया। जिससे बालक का मुंह, आंख और चेहरे के आसपास पैंथर के नाखून से घाव हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 4 बजे घर के आंगन में सो रहा नरेंद्र (7) पुत्र ईश्वरलाल पर पैंथर ने हमला किया। पैंथर पहले तो बालक को घर से खींचकर ले जाने लगा। इस दौरान खटपट तथा बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों की आंख खुल गई। परिजनों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया। परिजनों को देख पैंथर मौके से जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। पैंथर के हमले से घायल बच्चे को उपचार के लिए तुरंत झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
यह भी वीडियो देखें
इनका कहना है..
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम की ओर से घटनास्थल के आसपास जंगल में निगरानी की जा रही है। अभी तक पैंथर का मूवमेंट नजर नहीं आया है। पैंथर के पग मार्क की पुष्टि होने पर पिंजरा लगा दिया जाएगा।
-होरालाल सैनी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, झाड़ोल
Hindi News / Udaipur / उदयपुर में घर आंगन में सो रहे बालक पर पैंथर ने किया हमला, घायल