scriptदर्दनाक हादसा: पानी से भरी बाल्टी में डूबने से एक वर्ष की बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | girl died after drowning in a bucket full of water in dungarpur | Patrika News
डूंगरपुर

दर्दनाक हादसा: पानी से भरी बाल्टी में डूबने से एक वर्ष की बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

साबला कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कस्बे के हरिमंदिर के समीप एक मकान में पानी से भरी बाल्टी में एक वर्ष की बच्ची की डूबने से मौत हो गई है।

डूंगरपुरMar 04, 2025 / 07:13 pm

Kamlesh Sharma

dungarpur
डूंगरपुर। साबला कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कस्बे के हरिमंदिर के समीप एक मकान में पानी से भरी बाल्टी में एक वर्ष की बच्ची की डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।
जानकारी के अनुसार गिरीश पुत्र पूनमचंद जैन अपने परिवार के साथ मंगलवार दोपहर को सोया हुआ था। इस दौरान छोटी बेटी एक वर्ष की रिहानसी उठकर घुटनों के बल पर आंगन में आ गई। आंगन में पानी से भरी बाल्टी भी पड़ी हुई थी। रिहानसी खेलते- खेलते पानी की बाल्टी के पास चली गई और उसमे औंधे मुंह गिर गई। काफी देर बाद परिजन उठे तो, रिहानसी आस -पास दिखाई नही दी।

यह भी वीडियो देखें

इस पर परिजन आंगन में गए तो, बाल्टी में रिहानसी के पैर दिखाई दिए। परिजन ने रिहानसी को बाल्टी से निकालकर कर चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिहानसी की मौत की सूचना पर निवास स्थल पर आमजन की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। परिजनों ने बताया कि गिरीश की तीन बेटियों में से रिहानसी सबसे छोटी बेटी थी।

Hindi News / Dungarpur / दर्दनाक हादसा: पानी से भरी बाल्टी में डूबने से एक वर्ष की बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो