7 मार्च को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी विशेष ट्रेन, 776 यात्री फ्री में करेंगे 5 तीर्थ की यात्रा
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत राजस्थान के 776 यात्री 5 तीर्थ की यात्रा फ्री में करेंगे। 7 मार्च को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी चलेगी।
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana : देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी डूंगरपुर से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या (वाराणसी-सारनाथ) वाया राणा प्रताप नगर उदयपुर ट्रेन 7 मार्च को प्रात: 11.40 बजे डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
देवस्थान विभाग के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि योजना की इस यात्रा गाड़ी में डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से 400 एवं राणा प्रताप नगर उदयपुर रेलवे स्टेशन से 376 कुल 776 यात्री यात्रा में सवार होंगे। इन 776 यात्रियों को दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है कि ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके।
प्रात: 6 बजे डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करेंगे सहायक आयुक्त ऋषभदेव
सहायक आयुक्त ऋषभदेव डिवीजन के यात्रियों को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर प्रात: 6 बजे सहायक आयुक्त उदयपुर डिवीजन के यात्रियों को राणा प्रताप नगर उदयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रात: 8 बजे से रिपोर्ट करना है। यात्रा में सभी यात्रियों की देख-रेख के लिए एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर व दो नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे। जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।
आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्कता के लिए नकदी, कपडे) लाने होंगे। ट्रेन में 6 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन आदि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग की ओर से की जाएगी।