scriptट्रांसफार्मर से टकराया डम्पर, बजरी खाली करने लिफ्ट उठाई तो पांच पोल टूटे | Patrika News
जोधपुर

ट्रांसफार्मर से टकराया डम्पर, बजरी खाली करने लिफ्ट उठाई तो पांच पोल टूटे

– तारों में उलझा डम्पर, गनीमत रही कि करंट नहीं आया, डम्पर छोड़कर चालक फरार

जोधपुरMar 06, 2025 / 11:41 pm

Vikas Choudhary

Dumper hits transformer

बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराने बाद बिजली के पोल गिराने वाला डम्पर।

जोधपुर.

बनाड़ थानान्तर्गत सारण नगर में गोशाला रोड पर शिव विहार के पास बजरी से भरा डम्पर बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराया। चालक ने बजरी खाली करने के लिए लिफ्ट उठाई तो डम्पर बिजली के तारों में उलझ गया और पांच पोल गिर गए। गनीमत रही कि किसी के करंट नहीं आया और चालक डम्पर छोड़कर भाग गया।
एएसआइ बींजाराम ने बताया कि बजरी से भरा एक डम्पर गौशाला रोड पर शिव विहार के पास से निकल रहा था। तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से डम्पर सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गया। इससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। यह देख चालक घबरा गया। उसने बजरी खाली कर भागने की सोची। इसके लिए उसने डम्पर की लिफ्ट ऊपर की। कुछ बजरी तो खाली हो गई, लेकिन डम्पर की लिफ्ट ऊपर से निकल रहे बिजली के तारों से उलझ गई। चालक ने लिफ्ट ऊपर-नीचे की तो बिजली के तार आपस में खींचने लगे और पांच पोल टूट गए। यह देख चालक घबरा गया। वह डम्पर को वहीं छोड़कर भाग गया। आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। क्षेत्रवासियों की सूचना पर डिगाड़ी बिजलीघर के कनिष्ठ अभियंता रामप्रकाश मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर बुलाई गई। बिजली सप्लाई बंद कर डम्पर को हटाया गया। सड़क पर खाली की बजरी को डम्पर में भरी गई। जेइएन की रिपोर्ट पर पुलिस ने लापरवाही से डम्पर चलाने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और बजरी चोरी का मामला दर्ज किया गया। डम्पर जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / ट्रांसफार्मर से टकराया डम्पर, बजरी खाली करने लिफ्ट उठाई तो पांच पोल टूटे

ट्रेंडिंग वीडियो