scriptशादी में वृद्धा से मारपीट, बीच बचाव करने वालों को भी पीटा | Patrika News
जोधपुर

शादी में वृद्धा से मारपीट, बीच बचाव करने वालों को भी पीटा

– महिलाओं को कार में बिठाकर निकले तो आरोपियों ने पीछा किया, शास्त्रीनगर थाने में शरण ली

जोधपुरMar 06, 2025 / 11:52 pm

Vikas Choudhary

police station chb

पुलिस स्टेशन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड

जोधपुर.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत पाल बाइपास स्थित मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान विवाद के बाद वृद्धा से मारपीट कर दी गई। बीच-बचाव करने आए दो जनों को भी पीट दिया गया। यह देख महिलाओं को कार में बिठाकर समारोह से निकल तो कार से पीछा भी किया। तब पीड़ित पक्ष ने शास्त्रीनगर थाने में जाकर जान बचाई।
पुलिस के अनुसार बालोतरा निवासी एक वृद्धा ने तीन नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व सोने की चेन छीनने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष ने भी लिखित शिकायत दी है। जिसे जांच में रखा गया है। वृद्धा का आरोप है कि गत दो मार्च को बाइपास पर एक मैरिज गार्डन में रिश्तेदार की शादी थी, जहां सभी घरवाले शामिल हुए थे। शादी में बात करने के दौरान एक युवक ने वृद्धा से मारपीट कर दी। यह देख वृद्धा के परिजन बीच बचाव करने लगे तो आरोपियों ने बीच बचाव में आए दो जनों को भी पीट दिया। वहां रखे लोहे के सरिए से हमला कर दिया।
आरोप है कि झगड़ा होते देख परिवार की महिलाएं बीच बचाव करने पहुंची तो उनके साथ छेड़छाड़ की गई। मामला बढ़ता देख घरवाले महिलाओं को कार में बिठाकर समारोह से रवाना हो गए। तब आरोपियों ने कार से उनका पीछा किया। इससे डरे-सहमे लोग कार सहित शास्त्रीनगर थाने में चले गए, जहां पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने उन्हें महामंदिर में घर पहुंचाया था। थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक का कहना है कि पारिवारिक विवाद में झगड़ा हुआ है। एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / शादी में वृद्धा से मारपीट, बीच बचाव करने वालों को भी पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो