पुलिस के अनुसार एक महिला ने स्वरूपसिंह के खिलाफ बलात्कार और भीम गिरी व अन्य के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि वह स्वरूपसिंह के साथ बतौर पत्नी लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। इस दौरान दोनों में पति पत्नी की तरह संबंध थे। इस बीच, स्परूपसिंह के तीन-चार दोस्तों ने मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट की गई। वह पति के दोस्तों के साथ जोधपुर आई थी। जो उसे 12वीं रोड की एक होटल में ले गए थे, जहां एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया था। फिर वो जैसलमेर चले गए थे, जहां दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था। इस दौरान दो अन्य युवकों ने इनका सहयोग किया था। पुलिस ने बिना नम्बर की एफआइआर दर्ज कर जांच के लिए जैसलमेर पुलिस को भेजी है।