scriptजोधपुर में अमरीका के पर्यटक से मिला सैटेलाइट फोन | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में अमरीका के पर्यटक से मिला सैटेलाइट फोन

– सीआइएसएफ ने एयरपोर्ट पर जांच में फोन जब्त कर पर्यटक को पुलिस को सौंपा

जोधपुरApr 04, 2025 / 11:54 pm

Vikas Choudhary

jodhpur airport

जोधपुर हवाई अड्डा।

जोधपुर.

एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अमरीका के एक पर्यटक के पास शुक्रवार दोपहर सैटेलाइट फोन मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस व सभी सुरक्षा एजेंसियों ने पर्यटक से संयुक्त व अलग-अलग पूछताछ की। फिलहाल पर्यटक के गलती से सैटेलाइट फोन लाने और किसी तरह के इस्तेमाल करने की जानकारी सामने नहीं आई है।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि अमरीका के 28 पर्यटकों का दल दोपहर में दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। जांच के दौरान अमरीका निवासी यांग (53) के पास सैटेलाइट फोन मिला। इससे वहां सभी सुरक्षा अधिकारी हरकत में आए। सैटेलाइट फोन व पर्यटक को कब्जे में लिया। फोन जब्त कर पुलिस बुलाई गई और पर्यटक व फोन पुलिस को सौंप दिया गया।फोन की भी जांच
एयरपोर्ट थाने लाकर पुलिस, एसओजी, एटीएस, सीआइडी व आइबी के अधिकारियों ने अमरीका के पर्यटक से गहन पूछताछ की। फोन की भी जांच की गई, लेकिन फिलहाल किसी तरह के संदिग्ध उपयोग में लेने की जानकारी सामने नहीं आई। फोन जब्त कर अमरीका के राजदूत कार्यालय में सौंपा जाएगा।

एनजीओ में कार्यरत हैं पर्यटक

पुलिस का कहना है कि पर्यटक यांग का जन्म चीन में हुआ था, लेकिन वो वर्तमान में अमरीका में रहता है और एनजीओ से जुड़ा हुआ है। वहां सैटेलाइट फोन उपयोग में लिए जाते हैं। अब तक की जांच में भूलवश या गलती से सैटेलाइट फोन लेकर आने की जानकारी सामने आई है।

29 को घूमने भारत आए थे

अमरीका के 28 सदस्य घूमने के लिए 29 मार्च को मुम्बई आए थे, जहां से वे घूमते घूमते उदयपुर और फिर जोधपुर आए थे। जोधपुर की एक होटल में ठहरने के बाद सभी दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट आए थे।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में अमरीका के पर्यटक से मिला सैटेलाइट फोन

ट्रेंडिंग वीडियो