थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पीड़िता ने कस्बे में रहने वाले एक युवक के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि वह अपनी मौसी के साथ रहती है। 22 अप्रेल 2023 को सोशल मीडिया पर आरोपी से जान-पहचान हुई थी। फिर दोनों में घनिष्ठता हो गई। युवती अपना शूगर का इलाज करवाने के लिए जोधपुर आई थी। तब आरोपी भी जोधपुर आ गया था। वह उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया था। इस तरह आरोपी ने तीन-चार बार उसके साथ बलात्कार किया। गत 17 मार्च को भी युवक ने होटल में उसके साथ बलात्कार किया था। इस दौरान उसने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था। घर लौटने के बाद युवक ने युवती को अश्लील वीडियो भेजा। साथ ही उससे मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। अन्यथा वीडियो वायरल करने की धमकियां दी। इससे परेशान होकर युवती थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।