scriptप्रेम जाल में फंसाकर रेप, फिर बरसाना में थानेदार ने खून से भरी मांग, जेल से बाहर आते ही महिला ने दर्ज कराया केस | Woman raped on pretext of marriage, then SHO accused | Patrika News
भरतपुर

प्रेम जाल में फंसाकर रेप, फिर बरसाना में थानेदार ने खून से भरी मांग, जेल से बाहर आते ही महिला ने दर्ज कराया केस

Bharatpur News: पीडि़ता के अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी महेंद्र सिंह राठी ने वर्ष 2022 में उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी करने का वादा किया।

भरतपुरApr 04, 2025 / 02:00 pm

Anil Prajapat

भरतपुर। उद्योग नगर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी पर अलवर निवासी एक महिला ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, यह मामला हनी ट्रैप से जुड़ा होना सामने आया है।
पीडि़ता के अनुसार आरोपी तत्कालीन थाना प्रभारी महेंद्र सिंह राठी ने वर्ष 2022 में उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी करने का वादा किया। इसी दौरान आरोपी ने शारीरिक संबंध भी बनाए। पीडि़ता का आरोप है कि। कुछ समय बाद जब शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने बहाने बनाना शुरू कर दिया। महेंद्र सिंह ने कथित रूप से पीडि़ता के बैंक खाते की जानकारी लेकर उसका उपयोग किया और उससे पैसे भी ऐंठे।

बरसाना में ले जाकर खून से भरी मांग

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि महेंद्र राठी साल 2022 में उद्योग नगर थाने में एसएचओ के पद पर तैनात था। तब एक समन के सिलसिले में उससे मुलाकात हुई थी। इसके बाद वह फोन पर बात करने लगा। वह कहता था- आप बहुत सुंदर हो, मुझे बहुत अच्छी लगती हो। नवम्बर 2022 को भरतपुर कोर्ट में पेशी से आते वक्त वह मुझे अपने साथ ले गया और रेप किया। इसके बाद गाड़ी से बरसाना ले गया। वहां पत्थर पर अंगूठा रगड़ने लगा और फिर खून से मेरी मांग भरी।

शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध

इसके बाद घर आकर उसने मेरे साथ मंगनी भी की। इसके बाद से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब शादी का दबाव बनाया तो एक सीआई से मिलीभगत व साजिश कर झूठा मुकदमा दर्ज कराकर उसे व उसके परिजनों को जेल भिजवा दिया। महिला ने कहा है कि वह अब तक अलवर जेल में बंद थी। जमानत पर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

कजाकिस्तान में राजस्थान के 21 साल के MBBS स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, इकलौते बेटे की अर्थी उठी तो फूट-फूट कर रो पड़ा हर कोई

राठी को किया गया था निलंबित

यह मामला हनी ट्रैप से जुड़ा हुआ है। तत्कालीन कुम्हेर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह राठी के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को हनी ट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने के मामले में अलवर पुलिस ने फरवरी 2024 में थाना उद्योग नगर पहुंचकर पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए थे। कुम्हेर से पहले राठी उद्योग नगर थाने के प्रभारी रहे थे। तत्कालीन डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश को फेक्चुअल रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद राठी को निलंबित कर उनका मुख्यालय करौली किया गया था।

Hindi News / Bharatpur / प्रेम जाल में फंसाकर रेप, फिर बरसाना में थानेदार ने खून से भरी मांग, जेल से बाहर आते ही महिला ने दर्ज कराया केस

ट्रेंडिंग वीडियो