2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट
फ्रांस ने भी अपने अमरीका में निवेश रोक दिए हैं।वैश्विक निवेश बैंक जेपी मॉर्गन ने कहा कि अब 2025 के अंत तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने का खतरा 60 फीसदी देखा जा रहा है, जो पहले 40 फीसदी था। इस आशंका ने शुक्रवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में कहर बरपा दिया। ग्लोबल शेयर बाजार में 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। ग्लोबल मंदी की आशंका से अमरीका-यूरोप सहित तमाम एशियाई बाजार लगातार दूसरे दिन धराशायी हो गए। सबसे अधिक मार अमरीकी और यूरोपीय शेयर बाजारों पर पड़ी है, जो दो दिन में 10 फीसदी तक टूट चुके हैं। शुक्रवार को यूरोपीय बाजारों में तीन फीसदी से अधिक गिरावट आई। वहीं अमरीकी बाजार नैस्डैक पांच फीसदी से अधिक गिरा। भारत में सेंसेक्स-निफ्टी भी एक प्रतिशत से अधिक गिरे। भारत 2027-28 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का सपना देख रहा है, इतनी राशि अमरीकी निवेशकों ने दो दिन में ही गंवा दिए हैं। गुरुवार को अमरीकी शेयर बाजार करीब पांच फीसदी टूटे थे, वहीं शुक्रवार को नैस्डैक में पांच फीसदी से अधिक गिरावट आई, जिससे अमरीकी शेयर बाजार के निवेशकों के पांच ट्रिलियन डॉलर से अधिक डूब गए।
विकास पर पड़ेगा असरः डब्ल्यूटीओ
- डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो इवेला ने कहा कि अमरीका के अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने से वैश्विक व्यापार और आर्थिक विकास की संभावनाओं पर बड़ा असर पड़ेगा।
- इवेला ने कहा कि वर्ष 2025 में वैश्विक माल व्यापार की मात्रा में लगभग एक प्रतिशत की कमी हो सकती है, जो पिछले पूर्वानुमानों से लगभग 4 प्रतिशत की कमी है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की रिपोर्ट के अनुसार, अगर माना जाए कि अमरीका को भारत के निर्यात में 10 फीसदी की गिरावट आती है तो भारत की जीडीपी वृद्धि पर करीब 0.2 प्रतिशत असर पड़ेगा।
- भारत घरेलू-उन्मुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, जिसमें कुल जीडीपी में खपत का हिस्सा 60 प्रतिशत है। दूसरी ओर, वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी में व्यापारिक निर्यात का हिस्सा केवल 12 प्रतिशत रहा।
फॉर्मा सेक्टर पर भी लगेगा टैरिफः ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार (अमेरिकी समय) को कहा विभिन्न देशों पर लगाए गए टैरिफ को लेकर उस दुविधा को खत्म कर दिया, जो उनकी घोषणा और दस्तावेजों में अंतर के कारण पैदा हो गए थे। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए टैरिफ को ही सही बताया, जिसके अनुसार भारतीय समान पर औसतन 26 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। हालांकि ट्रंप ने फार्मा सेक्टर की रियायत देने की संभावना को खारिज किया और कहा कि उस पर भी टैरिफ लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद भारतीय फॉर्मा सेक्टर के शेयर तेजी से गिर गए। ट्रंप टैरिफ से भारत में जिन क्षेत्रों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है, उनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, कीमती स्टोन और मशीनरी के अलावा रेडीमेड गारमेंट्स शामिल हैं।