scriptBookMyShow ने कुणाल कामरा को कलाकारों की लिस्ट से हटाया, शिवसेना ने किया यह दावा | BookMyShow removed Kunal Kamra from the list of artists, Shiv Sena made this claim | Patrika News
राष्ट्रीय

BookMyShow ने कुणाल कामरा को कलाकारों की लिस्ट से हटाया, शिवसेना ने किया यह दावा

Kunal Kamra: कुणाल कामरा शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए है। यह तीसरी बार है जब कॉमेडियन कामरा पुलिस के समन पर पेश नहीं हुए हैं।

भारतApr 05, 2025 / 05:33 pm

Ashib Khan

कॉमेडियन कुणाल कामरा

Kunal Kamra: शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने दावा किया कि बुकमायशो (BookMyShow) ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को प्लेटफॉर्म से बिक्री और कलाकारों की सूची से हटा दिया है। इतना ही नहीं, बुकमायशो ने कुणाल कामरा (Kunal Kamra) से जुड़ी पूरी हिस्ट्री को भी डिलीट कर दिया है। इसके अलावा कुणाल कामरा शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए है। दरअसल, यह तीसरी बार है जब कॉमेडियन कामरा पुलिस के समन पर पेश नहीं हुए हैं।

BookMyShow के सीईओ को जताया आभार

शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने कुणाल कामरा को कलाकारों की सूची से हटाने पर बुकमायशो के सीईओ आशीष हेमराजानी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अपने पोर्टल को साफ-सुथरा रखने और ऐसे कलाकारों को शुद्ध मनोरंजन की सूची से बाहर रखने के लिए आपका धन्यवाद। 

शिवसेना पदाधिकारी ने लिखा पत्र

शिवसेना पदाधिकारी ने बुकमायशो के सीईओ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि मैं आपकी टीम को लगातार समर्थन देने के लिए अपनी ईमानदारी से आभार व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं, ताकि उक्त कलाकार को आपकी बिक्री और प्रचार सूची से बाहर निकाला जा सके, यहां तक कि उसे बुकमायशो सर्च हिस्ट्री से भी बाहर निकालने के लिए धन्यवाद। 
shivsena

तीसरे समन पर भी कुणाल कामरा नहीं हुए पेश

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई पुलिस के सामने तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए। दरअसल, कुणाल कामरा को 2 अप्रैल को तीसरा समन भेजा गया था और 5 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। खार पुलिस की एक टीम दूसरे समन पर भी पेश न होने के बाद माहिम स्थित उनके आवास पर पहुंची थी।

शिवसेना विधायक ने दर्ज कराया था मामला

बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद शिवसेना विधायक मुरजी ने मामला दर्ज कराया था। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर शिंदे का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शूट किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और 23 मार्च की रात को स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। 
यह भी पढ़ें

कुणाल कामरा ने ‘सुपारी’ लेकर एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना, सबक सिखाएंगे… CM फडणवीस का बड़ा बयान

मद्रास हाईकोर्ट ने कुणाल कामरा को दी थी जमानत

कॉमेडियन कुणाल कामरा 1 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत मांगी थी। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी थी।

Hindi News / National News / BookMyShow ने कुणाल कामरा को कलाकारों की लिस्ट से हटाया, शिवसेना ने किया यह दावा

ट्रेंडिंग वीडियो