scriptफैक्ट्री के अकाउंटेंट ने दो दोस्तों संग मिल मुनीम से लूटे 14.69 लाख रुपए | Patrika News
जोधपुर

फैक्ट्री के अकाउंटेंट ने दो दोस्तों संग मिल मुनीम से लूटे 14.69 लाख रुपए

पांच घंटे में लूट का खुलासा: अकाउंटेंट व दोनों दोस्त गिरफ्तार, लूट की सम्पूर्ण राशि बरामद, बाइक जब्त

जोधपुरFeb 26, 2025 / 11:32 pm

Vikas Choudhary

14 Lakh Rs loot

पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी

जोधपुर.

बासनी थानान्तर्गत तनावड़ा फांटा से तनावड़ा गांव रोड पर बुधवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने फैक्ट्री के एक मुनीम से 14.69 लाख रुपए लूट लिए। पांच घंटे की तलाश व जांच के बाद पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए फैक्ट्री के अकाउंटेंट और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। लूट की सम्पूर्ण राशि बरामद की गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि तनावड़ा फांटा पर राम ब्लास्टेक इक्यूपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक चैनसुख सुथार ने अपने मुनीम राजेन्द्रसिंह राठौड़ के पास 14,69,040 रुपए रखे हुए थे। भूखण्ड खरीदने के लिए मालिक ने रुपए मंगवाए। तब मुनीम सुबह नौ बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में अपने मकान से रुपए लेकर बाइक पर फैक्ट्री के लिए रवाना हुआ। बैग में रुपए रखे हुए थे और बैग बाइक के हैण्डल पर लटका हुआ था।
तनावड़ा फांटा से तनावड़ा गांव रोड पर आरा फैक्ट्री के पास पहुंचा तो पीछे से काली बाइक पर हाथ में डण्डा लिए दो युवक आए। उन्होंने आड़े फिरकर मुनीम को रुकवाया और डण्डे से डरा धमकाकर बाइक के हैण्डल पर लटक रहा रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए। मुनीम ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। मुनीम ने मालिक को अवगत कराया।

अकाउंटेंट पर संदेह हुआ, पूछताछ में कबूला

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा और थानाधिकारी नितिन दवे मौके पर पहुंचे। लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई। जांच में फैक्ट्री कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की गई। इससे अकाउंटेंट कृष्णा सुथार पर संदेह हुआ। उससे पूछताछ की गई तो दोस्त सचिन व किशोर बंजारा की मदद से लूट करवाना कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने दोनों दोस्तों को भी हिरासत में लिया। वारदात स्वीकारने पर सांगरिया धर्मकांटा के पास लक्ष्मण नगर निवासी फैक्ट्री के अकाउंटेंट कृष्णा 23 पुत्र पारसराम सुथार, सचिन 22 पुत्र दौलाराम बंजारा और सांगरिया बाइपास पर गणेश नगर निवासी किशोर 25 पुत्र श्यामलाल बंजारा को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही से लूट के 14,69,040 रुपए व वारदात में प्रयुक्त बुलेट बरामद की गई।

Hindi News / Jodhpur / फैक्ट्री के अकाउंटेंट ने दो दोस्तों संग मिल मुनीम से लूटे 14.69 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो