scriptहाइड़्रा क्रेन पलटने से बकेट में मौजूद श्रमिक की मौत | Patrika News
जोधपुर

हाइड़्रा क्रेन पलटने से बकेट में मौजूद श्रमिक की मौत

– फैक्ट्री में वेल्डिंग कार्य के दौरान हादसा, मालिक व चालक पर एफआइआर दर्ज

जोधपुरFeb 26, 2025 / 11:36 pm

Vikas Choudhary

पुलिस स्टेशन बोरानाडा

जोधपुर.

बोरानाडा थानान्तर्गत रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में हाइड्रा क्रेन के पलटने से बकेट में वेल्डिंग कार्य कर रहा श्रमिक नीचे गिर गया और सिर में गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक व हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार सूरसागर में भाखरी बास निवासी इरफान व अफजल अपने परिचित दानिश के साथ बोरानाडा रीको औद्योगिक क्षेत्र में राजन भण्डारी की फैक्ट्री कार्य करने गए थे। इरफान ने पहले एक माह काम किया था, लेकिन वह 15 दिन बाद दुबारा काम पर गया था। तीनों युवक वेल्डिंग कार्य करने लगे। इस दौरान इरफान हाइड्रा क्रेन की बकेट में बैठा और चालक ने सीढि़यां वेल्ड करने के लिए क्रेन से उसे ऊपर किया। वह वेल्डिंग करने लगा। इतने में चालक के स्टेयरिंग मोड़ने से हाइड्रा क्रेन पलट गई। बकेट में कार्य कर रहा श्रमिक इरफान नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे एम्स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी सानू ने फैक्ट्री मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसका आरोप है कि क्रेन सही नहीं थी। मना करने के बावजूद इरफान को क्रेन की बकेट में बिठाकर कार्य करवाया गया था। जिससे हादसा हो गया।

Hindi News / Jodhpur / हाइड़्रा क्रेन पलटने से बकेट में मौजूद श्रमिक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो