पुलिस के अनुसार सूरसागर में भाखरी बास निवासी इरफान व अफजल अपने परिचित दानिश के साथ बोरानाडा रीको औद्योगिक क्षेत्र में राजन भण्डारी की फैक्ट्री कार्य करने गए थे। इरफान ने पहले एक माह काम किया था, लेकिन वह 15 दिन बाद दुबारा काम पर गया था। तीनों युवक वेल्डिंग कार्य करने लगे। इस दौरान इरफान हाइड्रा क्रेन की बकेट में बैठा और चालक ने सीढि़यां वेल्ड करने के लिए क्रेन से उसे ऊपर किया। वह वेल्डिंग करने लगा। इतने में चालक के स्टेयरिंग मोड़ने से हाइड्रा क्रेन पलट गई। बकेट में कार्य कर रहा श्रमिक इरफान नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे एम्स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी सानू ने फैक्ट्री मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसका आरोप है कि क्रेन सही नहीं थी। मना करने के बावजूद इरफान को क्रेन की बकेट में बिठाकर कार्य करवाया गया था। जिससे हादसा हो गया।