CG News: जानें मामला…
इसी दौरान एक अप्रैल की रात यातायात आरक्षक द्वारा मां मनका दाई मंदिर
खोखरा मंदिर के मुख्य मार्ग में ड्यूटी कर रहा था। रात्रि लगभग 7 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार होकर मां मनका दाई मंदिर के तरफ जाने लगा तो ड्यूटी पर तैनात यातायात का जवान उसे रूकवाकर पूछा तो वे दोनों अपना नाम दीप सूर्यवंशी एंव बादल सूर्यवंशी निवासी सूर्या चौक खोखरा निवासी होना बताए तब उक्त दोनों व्यक्तियों को बाइक को वाहन पार्किंग में खड़े करने के लिए बोला।
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा
CG News: इसी दौरान उन दोनों लोगों के साथ उनके दो साथी एक
मोटर सायकल में पीछे से आए और चारों लोग एक राय होकर हम लोगों के मोटर सायकल को जाने से रोकते हो कहकर यातायात के जवान को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में जुर्म दर्ज किया और तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।