यह भी पढ़ें
CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत
CG Road Accident: सड़क हादसा का बढ़ रहा खतरा
वारदात के बाद ट्रैक्टर चालक को अड़भार चौकी के पास रोका गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं दूसरी घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केरा के पास की है। जहां ग्राम केरा तहत नवागढ़ में सुबह 9 बजे घनश्याम पाटले अपने पूरी फैमली के साथ पचरी नवागढ़ से अपने घर ग्राम करही हसौद जिला सक्ती के लिए बाइक से वापस आ रहे थे। उसी बीच ग्राम केरा में शिवरीनारायण तरफ आ रहा तेज रफ्तार से ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे की घनश्याम पाटले के पुत्र निकलेश पाटले 16 माह की दर्दनाक मौत हो गई और उनकी पत्नी की हालत नाजुक है। जिसे बिलासपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।