scriptFraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, आरोपी दंपती ने ऐसे लगाया चूना… | Fraud News: 25 lakh fraud in name of getting a job | Patrika News
जांजगीर चंपा

Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, आरोपी दंपती ने ऐसे लगाया चूना…

Fraud News: आरोपी के द्वारा अपने लैपटॉप से फर्जी नियुक्ति प्रमाण तैयार कर दिया था एवं ई मेल से के माध्यम से भी भेजा था। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपियों से लैपटॉप एवं मोबाइल को बरामद किया गया है।

जांजगीर चंपाApr 16, 2025 / 11:13 am

Laxmi Vishwakarma

Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, आरोपी दंपती ने ऐसे लगाया चूना...
Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विजय आशिकर एवं रंजना आशिकार के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक अच्छे कुमार आशिकर निवासी मुड़पार एवं अन्य लोगों से 25 लाख 25 हजार रुपए की ठगी किया गया है।

संबंधित खबरें

Fraud News: आरोपी के द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र

उक्त रुपए को विजय आशिकर के द्वारा अपने एवं अपने पत्नी के खाता में लिया था एवं आरोपी के द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र भी प्रार्थी एवं गवाहों को दिया था। जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट से 4 जनवरी 25 को धारा 420, 467, 468, 201, 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय आशिकर 34 निवासी मुड़पार थाना शिवरीनारायण एवं उसकी पत्नी रंजना को बिलासपुर से पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने ठगी के रकम को पिछले 2 साल में खाने पीने व घर बनवाने के खर्च करना बताया।

आरोपियों को भेजा गया जेल

Fraud News: आरोपी के द्वारा अपने लैपटॉप से फर्जी नियुक्ति प्रमाण तैयार कर दिया था एवं ई मेल से के माध्यम से भी भेजा था। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपियों से लैपटॉप एवं मोबाइल को बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं टीम का योगदान रहा।

Hindi News / Janjgir Champa / Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, आरोपी दंपती ने ऐसे लगाया चूना…

ट्रेंडिंग वीडियो