scriptCG Crime News: शराब पीकर दो लोगों की हुई थी मौत, बदले में झुलस रहा फरार आरोपी गिरफ्तार | CG Crime News: Two people died drinking alcohol | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Crime News: शराब पीकर दो लोगों की हुई थी मौत, बदले में झुलस रहा फरार आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: जांजगीर-चांपा जिले में शराब पीकर दो लोगों की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें आरोपी शराब में जहर मिलाकर जिसे पिलाकर मारना चाहता था।

जांजगीर चंपाApr 04, 2025 / 02:12 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: शराब पीकर दो लोगों की हुई थी मौत, बदले में झुलस रहा फरार आरोपी गिरफ्तार
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शराब पीकर दो लोगों की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें आरोपी शराब में जहर मिलाकर जिसे पिलाकर मारना चाहता था, उसकी जगह में दो अन्य युवक का सेवन करने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम भठली निवासी मृतक सीताराम लहरे (65) एवं मृतक रोहित तेंदुलकर (25) का शराब पीने से 6 मार्च को मौत हो गई थी। नवागढ़ थाना में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: शराब में जहर से मौत

शराब सेवन से हुए मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए गंभीरता से जांच की जा रही थी। इसी क्रम में डॉक्टर से पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिसमें डाक्टर द्वारा कीटनाशक जहर होना लेख जाने से मर्ग जांच के दौरान गवाहों का कथन लिया गया। जिनके द्वारा बताया कि पूर्व में आरोपी रामगोपाल खूंटे के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर सुंदरलाल कुर्रे को वाद-विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी दिया था। 6 मार्च शाम 6 बजे रामगोपाल खूंटे शराब के नशे में शराब में जहर मिलाकर सुंदरलाल कुर्रे के घर शराब को लेकर गया था।
सुंदर लाल को शराब पीने के लिए दे रहा था, किन्तु उनके द्वारा शराब की शीशी का सील खुला हुआ और शराब गंदा दिखाई दे रहा है कहते हुए शराब पीने से मना करने पर पास में बैठे सीताराम लहरे और रोहित तेंदुलकर को शराब पीने के लिए दे दिया। शराब पीने के बाद दोनों की तबियत खराब होने पर इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गए थे। जहां दोनों की मौत हो गई।
नवागढ़ थाना में मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रामगोपाल खूंटे निवासी भठली थाना नवागढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिस पर गिरफ्तार कर 3 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Crime News: शराब पीकर दो लोगों की हुई थी मौत, बदले में झुलस रहा फरार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो