scriptIPL मैच में सट्टा लगाते सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल सहित कैश बरामद.. | Bookie betting IPL match, mobile cash | Patrika News
जांजगीर चंपा

IPL मैच में सट्टा लगाते सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल सहित कैश बरामद..

IPL Online Satta: जांजगीर-चांपा जिले में चांपा पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते एक सटोरिया को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

जांजगीर चंपाApr 10, 2025 / 01:48 pm

Shradha Jaiswal

IPL मैच में सट्टा लगाते सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल सहित कैश बरामद..
IPL Online Satta: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चांपा पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते एक सटोरिया को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से एक मोबाइल व 2460 रुपए नकद बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी विवेक शुक्ला के द्वारा सटोरियों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

IPL में सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 मोबाईल सहित 3200 रुपए बरामद..

IPL Online Satta: आरोपी से एक मोबाइल व 2460 रुपए हुए बरामद

इसी कड़ी में चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, एसडीओपी चांपा यदुमनी सिदार के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में टीम रवाना हुई और बस स्टैंड के पास संजय नगर चांपा निवासी प्रवीण सोनी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास एक मोबाइल मिला। मोबाइल की जांच की गई तो चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स वर्सेस -20 क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते पाया गया।
IPL मैच में सट्टा लगाते सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल सहित कैश बरामद..
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धाराओं के तहत कार्रवाई की करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, नरसिंह वर्मन आरक्षक वीरेश सिंह का योगदान रहा।

बड़े सटोरिए पुलिस गिरफ्त से अभी दूर…

आईपीएल का यह सीजन शुरू हुए पखवाड़े भर से ज्यादा हो चुके हैं। जिले में आईपीएल में पहली कार्रवाई चांपा में हुई है। इसके अलावा जिले में आईपीएल में सटोरियों पर कार्रवाई का आंकड़ा जीरो है जबकि बड़े सटोरिए सक्रिय है और लाखों का दांव लगा रहे हैं। मगर बड़े सटोरियों को पुलिस दबोच नहीं पा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / IPL मैच में सट्टा लगाते सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल सहित कैश बरामद..

ट्रेंडिंग वीडियो