scriptयूपी के इस जिले में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क, 50 हजार लोगों को मिलेगा फायदा | New 3 km road to be built in jalaun kurtala villaage boosting connectivity for 50,000 residents | Patrika News
जालौन

यूपी के इस जिले में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क, 50 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

Jalaun News: यूपी के जालौन जिले में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क बनने जा रही है। यह सड़क 3 किलोमीटर लंबी होगी और इससे आसपास के गांवों के करीब 50 हजार लोगों को फायदा मिलेगा।

जालौनApr 11, 2025 / 05:41 pm

Krishna Rai

जालौन जिले के ग्राम कुरतला में करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होने जा रहा है। इस सड़क के बन जाने से आसपास के कई गांवों के लगभग 50 हजार लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई। इस परियोजना पर कुल 2 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत आएगी, और इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

50 हजार लोगों को मिलेगी सुविधा

विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है, तब से विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में गांवों की हालत खराब थी। वहां ना सड़कें थीं, ना सुविधाएं। लोग बरसात में कीचड़ और पगडंडियों से होकर बड़ी मुश्किल से सफर करते थे।

लंबे समय से सड़क की मांग

ग्राम कुरतला के लोगों को भी लंबे समय से सड़क की मांग थी। बरसात में गोपालपुरा पहुंचना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता था। अब उनकी मांग पूरी हो रही है। गोपालपुरा से कुरतला तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क बनने जा रही है, जिस पर 2 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च होंगे। इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जाएगा, जिससे आसपास के गांवों के लगभग 50 हजार लोगों को फायदा होगा।

Hindi News / Jalaun / यूपी के इस जिले में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क, 50 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो