50 हजार लोगों को मिलेगी सुविधा
विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है, तब से विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में गांवों की हालत खराब थी। वहां ना सड़कें थीं, ना सुविधाएं। लोग बरसात में कीचड़ और पगडंडियों से होकर बड़ी मुश्किल से सफर करते थे।
लंबे समय से सड़क की मांग
ग्राम कुरतला के लोगों को भी लंबे समय से सड़क की मांग थी। बरसात में गोपालपुरा पहुंचना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता था। अब उनकी मांग पूरी हो रही है। गोपालपुरा से कुरतला तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क बनने जा रही है, जिस पर 2 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च होंगे। इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जाएगा, जिससे आसपास के गांवों के लगभग 50 हजार लोगों को फायदा होगा।