गांव वालों ने करायी शादी
श्यामा के गांव वालों ने प्रदीप को श्यामा के साथ पकड़ लिया। उन्होंने उन दोनों की शादी गांव के ही काली मंदिर में करा दी। प्रदीप की एक भी बात गांव वालों ने नहीं सुनी। मंदिर में लकड़ियां चुनकर आग लगाई और सात फेरे दिलवाएं फिर जबरदस्ती शादी करवा दी।
प्रदीप के पिता ने कही ये बात
प्रदीप की शादी की बात जब उनके पिता जीत सिंह चौहान को पता चली तो वो आग-बबूला हो गएं। उन्होंने प्रदीप की शादी को स्वीकार करने से इंकार कर दिया और प्रदीप को घर नहीं आने की नसिहरत दे दी। वहीं श्यामा के पिता ने कहा कि वह शादी का पंजीकरण कराने के बाद ही दोनों को जाने देंगे। चौरासी क्षेत्र में ऐसी शादियां नई नहीं हैं। पुलिस के पास पहुंचे प्रेमी युगल
परेशान होकर प्रेमी युगल पुलिस के पास पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने बालिग होने के प्रमाण की जांच की और कहा कि यदि पिता शादी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती। दोनों को अपनी नई जिंदगी की शुरुआत स्वयं करनी होगी।