scriptINSTAGRAM पर हुआ था प्यार, प्रेमिका से मिलने पंहुचा प्रेमी तो गांव वालों ने पकड़ कर करा दी शादी  | Instagram Love Birds married forcefully in UP | Patrika News
जालौन

INSTAGRAM पर हुआ था प्यार, प्रेमिका से मिलने पंहुचा प्रेमी तो गांव वालों ने पकड़ कर करा दी शादी 

Instagram Love Story: जालौन में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गांव वालों ने पकड़कर शादी करा दी। दोनों को इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ था जिसके बाद पहली बार प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया था। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

जालौनMar 28, 2025 / 05:46 pm

Nishant Kumar

INSTAGRAM
play icon image

प्रदीप सिंह अपनी पत्नी श्यामा के साथ

Instagram Love Forced Marriage in UP: जालौन जिले के कालपी थाने के बैरई गांव की लड़की श्यामा को गुजरात के अहमदाबाद में काम करने वाले प्रदीप सिंह से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। कुछ दिनों में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। प्रदीप 25 मार्च 2025 (बुधवार) को श्यामा से मिलने अहमदाबाद से उनके गांव बैरई पहुंच गएं। 

गांव वालों ने करायी शादी 

श्यामा के गांव वालों ने प्रदीप को श्यामा के साथ पकड़ लिया। उन्होंने उन दोनों की शादी गांव के ही काली मंदिर में करा दी। प्रदीप की एक भी बात गांव वालों ने नहीं सुनी। मंदिर में लकड़ियां चुनकर आग लगाई और सात फेरे दिलवाएं फिर जबरदस्ती शादी करवा दी। 

प्रदीप के पिता ने कही ये बात 

प्रदीप की शादी की बात जब उनके पिता जीत सिंह चौहान को पता चली तो वो आग-बबूला हो गएं। उन्होंने प्रदीप की शादी को स्वीकार करने से इंकार कर दिया और प्रदीप को घर नहीं आने की नसिहरत दे दी। वहीं श्यामा के पिता ने कहा कि वह शादी का पंजीकरण कराने के बाद ही दोनों को जाने देंगे। चौरासी क्षेत्र में ऐसी शादियां नई नहीं हैं। 
यह भी पढ़ें

गर्ल्स हॉस्टल में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए कूदीं छात्राएं

पुलिस के पास पहुंचे प्रेमी युगल 

परेशान होकर प्रेमी युगल पुलिस के पास पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने बालिग होने के प्रमाण की जांच की और कहा कि यदि पिता शादी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती। दोनों को अपनी नई जिंदगी की शुरुआत स्वयं करनी होगी।

Hindi News / Jalaun / INSTAGRAM पर हुआ था प्यार, प्रेमिका से मिलने पंहुचा प्रेमी तो गांव वालों ने पकड़ कर करा दी शादी 

ट्रेंडिंग वीडियो