सीसीटीवी फुटेज की जांच
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बालिका की ओर से बताए गए रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। हालांकि फुटेज में बालिका अकेली जाती हुई नजर आई। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बालिका अकेली जाते हुए नजर आ रही है, लेकिन मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली एसएचओ प्रेमदान रतनू और सिटी सीओ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल घटना
घटना के बाद डांगरा पाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।