script11 वर्षीया बालिका के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप | There was a stir due to the news of kidnapping of an 11 year old girl | Patrika News
जैसलमेर

11 वर्षीया बालिका के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप

जैसलमेर शहर के भीतरी भाग डांगरा पाड़ा में रविवार रात 11 वर्षीया बालिका के अपहरण के प्रयास की सूचना से सनसनी फैल गई।

जैसलमेरMar 17, 2025 / 08:25 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर शहर के भीतरी भाग डांगरा पाड़ा में रविवार रात 11 वर्षीया बालिका के अपहरण के प्रयास की सूचना से सनसनी फैल गई। बालिका ने परिवारजनों को इस कथित घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया।बालिका ने बताया कि वह अपने दादा-दादी के घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान एक स्कूटर सवार महिला ने पता पूछने के बहाने उसे बुलाया। जैसे ही वह महिला के पास पहुंची, महिला ने उसके सिर पर कपड़ा डाल दिया और उसे स्कूटर पर आगे बैठाकर पैरों से जकड़ लिया। बालिका ने हिम्मत दिखाते हुए महिला के पैर पर जोर से काट लिया, जिससे महिला घबरा गई और करीब 300 मीटर की दूरी पर उसे छोडक़र फरार हो गई। बालिका ने वहां से गुजर रही एक महिला से फोन लेकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बालिका की ओर से बताए गए रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। हालांकि फुटेज में बालिका अकेली जाती हुई नजर आई। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बालिका अकेली जाते हुए नजर आ रही है, लेकिन मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली एसएचओ प्रेमदान रतनू और सिटी सीओ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल घटना

घटना के बाद डांगरा पाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

Hindi News / Jaisalmer / 11 वर्षीया बालिका के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो