सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा में जमीन में आई दरारें
सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा गांव में मंगणियारों की बस्ती के पास जमीन में आई दरारें कौतूहल का विषय बन गई।
सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा गांव में मंगणियारों की बस्ती के पास जमीन में आई दरारें कौतूहल का विषय बन गई। हालांकि दरारें ज्यादा गहरी व लंबी नहीं है, लेकिन दरारें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी। माधोपुरा गांव के नेतेरी नाडी क्षेत्र में मंगणियारों की बस्ती स्थित है। यहां पास ही जमीन में दो दिन पूर्व दरारें आ गई। माधोपुरा सरपंच गफूरखां ने बताया कि जमीन में करीब 150-200 फीट की लंबाई में दरारें आई है। हालांकि इनकी गहराई एक-दो से लेकर चार-पांच इंच तक ही है। ऐसे में घबराने की कोई जरुरत नहीं है। इन दरारों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी और उनमें कौतूहल का विषय भी बना हुआ है। इस संबंध में भू-जल विभाग का कहना है कि यह एक सामान्य घटना है। जैसलमेर में गत दिनों अच्छी बारिश हुई थी। उस पानी के बहाव व रिसाव से दरार हो सकती है। दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि यह क्षेत्र ग्रेनाइट का है और यहां सतही हलचल से यह दरार हो सकती है।
Hindi News / Jaisalmer / सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा में जमीन में आई दरारें