scriptसांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा में जमीन में आई दरारें | Cracks appeared in the ground in Madhopura of Sankra area | Patrika News
जैसलमेर

सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा में जमीन में आई दरारें

सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा गांव में मंगणियारों की बस्ती के पास जमीन में आई दरारें कौतूहल का विषय बन गई।

जैसलमेरMar 17, 2025 / 08:32 pm

Deepak Vyas

jsm
सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा गांव में मंगणियारों की बस्ती के पास जमीन में आई दरारें कौतूहल का विषय बन गई। हालांकि दरारें ज्यादा गहरी व लंबी नहीं है, लेकिन दरारें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी। माधोपुरा गांव के नेतेरी नाडी क्षेत्र में मंगणियारों की बस्ती स्थित है। यहां पास ही जमीन में दो दिन पूर्व दरारें आ गई। माधोपुरा सरपंच गफूरखां ने बताया कि जमीन में करीब 150-200 फीट की लंबाई में दरारें आई है। हालांकि इनकी गहराई एक-दो से लेकर चार-पांच इंच तक ही है। ऐसे में घबराने की कोई जरुरत नहीं है। इन दरारों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी और उनमें कौतूहल का विषय भी बना हुआ है। इस संबंध में भू-जल विभाग का कहना है कि यह एक सामान्य घटना है। जैसलमेर में गत दिनों अच्छी बारिश हुई थी। उस पानी के बहाव व रिसाव से दरार हो सकती है। दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि यह क्षेत्र ग्रेनाइट का है और यहां सतही हलचल से यह दरार हो सकती है।

Hindi News / Jaisalmer / सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा में जमीन में आई दरारें

ट्रेंडिंग वीडियो