जैसलमेर में सूर्य ने तानी भृकृटी, 39.5 पर पहुंचा पारा
स्वर्णनगरी में अप्रेल माह की शुरुआत में ही हीटवेव के संकेत मिलने लगे हैं।
स्वर्णनगरी में अप्रेल माह की शुरुआत में ही हीटवेव के संकेत मिलने लगे हैं। दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.5 और न्यूनतम 20.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ने के आसार है।दोपहर में कड़ी धूप के कारण चल रही हवाओं से लू चलने का आभास हुआ। इस दौरान सडक़ों पर निकले लोग सहमे हुए दिखे। उन्होंने सिर व चेहरों को ढंकने को प्राथमिकता दी। दोपहर बाद से शाम तक तेज गर्मी की वजह से घरों व प्रतिष्ठानों में पंखें चलने के बीच भी पसीने उतरते रहे। कई लोगों ने कूलर व एयरकंडीशनर चलाने शुरू कर दिए हैं। सुबह से ही तेज धूप ने घरों से बाहर निकले लोगों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी, जो दिन बढऩे के साथ और कड़ी होती गई। सप्ताह के अंत तक तापमान 44-45 डिग्री के उच्च स्तर तक पहुंचने का पूर्वानुमान है।
Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में सूर्य ने तानी भृकृटी, 39.5 पर पहुंचा पारा