scriptरॉयल्टी विवाद का झगड़ा मारपीट, तोडफ़ोड़ और आगजनी तक पहुंचा, 26 जनों को पुलिस ने किया दस्तयाब | The royalty dispute escalated to violence, vandalism and arson; 26 people were arrested by the police | Patrika News
जैसलमेर

रॉयल्टी विवाद का झगड़ा मारपीट, तोडफ़ोड़ और आगजनी तक पहुंचा, 26 जनों को पुलिस ने किया दस्तयाब

जैसलमेर में मेसेनरी स्टोन का रॉयल्टी विवाद गुरुवार को बुरी तरह से भडक़ गया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई जनों के चोटें आईं।

जैसलमेरApr 03, 2025 / 08:47 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर में मेसेनरी स्टोन का रॉयल्टी विवाद गुरुवार को बुरी तरह से भडक़ गया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई जनों के चोटें आईं। जिनमें जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के पुत्र भवानीसिंह भी शामिल हैं। सम मार्ग पर स्थापित रॉयल्टी नाके के पास कच्ची झोपड़ी में बने नाके को किसी ने आग के हवाले कर दिया और वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। भवानीसिंह की एसयूवी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 26 जनों को दस्तयाब किया है। उनसे पूरे विवाद के बारे में पूछताछ की जा रही है। घायलों को पुलिस ने जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। इस मामले दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना में तीन-चार जनों को चौटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी हरकत में आ गए। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया। अतिरिक्त अधीक्षक कैलाशदान व जैसलमेर सीओ रूपसिंह इंदा अस्पताल पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस का पहरा लगाया गया है। गौरतलब है कि रॉयल्टी को लेकर ठेकेदार यूनियन और रॉयल्टी ठेकेदार के बीच विवाद चल रहा है। गत दिनों इसे लेकर जैसलमेर ठेकेदार एसोसिएशन ने रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया था।

अपने-अपने दावे

अस्पताल में घायल विधायक पुत्र ने बताया कि गुरुवार को रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने पत्थरों से भरे ट्रकों सदर इलाके के सम रोड स्थित काहला फांटा पर रोक दिया। ट्रक चालकों के फोन पर वे मौके पर पहुंचे। तब उन पर हमला किया गया और उनके वाहन को टक्कर मारी गई। कई गाडिय़ों में सवार होकर ठेकेदार के पक्ष के लोग हमला करने पहुंच गए। उनके सिर पर वार किया और वाहन चालक से भी मारपीट की। लाठी और तलवारों से हमला किए जाने की बातें सामने आई हैं। भवानीसिंह ने कहा कि वे हमले के बीच किसी तरह से वाहन लेकर निकले। दूसरी ओर रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह ने एक वीडियो बयान में बताया कि गुरुवार सुबह वे रॉयल्टी नाके पर बैठे थे। सदर थाने के एसआइ और अन्य पुलिसकर्मी और खान विभाग के प्रतिनिधि भी वहां थे। शैतानसिंह ने आरोप लगाया कि विधायक के बेटे भवानी सिंह, विधायक के भाई नखत सिंह वाहनों में आदमियों को लेकर आए। उन्होंने आते ही हमला कर दिया। हमारे 2 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।

अस्पताल में भीड़ जमा

विधायक पुत्र के घायल होने और मामले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग जवाहिर चिकित्सालय पहुंचे। वहां भारी भीड़ जमा हो गई। सभी घायलों का चिकित्सक व कार्मिकों ने आवश्यक उपचार किया। भवानीसिंह के सिर पर टांके आए हैं। पुलिस को ट्रोमा सेंटर से भीड़ को बाहर निकालने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ी।

सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस

यह विवाद मुख्यत: रॉयल्टी ठेके से जुड़ा है। गुरुवार को जो घटना हुई है, पुलिस मामले की तह तक जाकर सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। मैंने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया है, अब वहां पूर्णतया शांति है। एएसपी और सीओ सिटी के नेतृत्व में प्रकरण की जांच करवाई जा रही है। 26 जनों को दस्तयाब किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में तत्परतापूर्वक और समझदारी से कार्रवाई की है।
  • सुधीर चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / रॉयल्टी विवाद का झगड़ा मारपीट, तोडफ़ोड़ और आगजनी तक पहुंचा, 26 जनों को पुलिस ने किया दस्तयाब

ट्रेंडिंग वीडियो