अपने-अपने दावे
अस्पताल में घायल विधायक पुत्र ने बताया कि गुरुवार को रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों ने पत्थरों से भरे ट्रकों सदर इलाके के सम रोड स्थित काहला फांटा पर रोक दिया। ट्रक चालकों के फोन पर वे मौके पर पहुंचे। तब उन पर हमला किया गया और उनके वाहन को टक्कर मारी गई। कई गाडिय़ों में सवार होकर ठेकेदार के पक्ष के लोग हमला करने पहुंच गए। उनके सिर पर वार किया और वाहन चालक से भी मारपीट की। लाठी और तलवारों से हमला किए जाने की बातें सामने आई हैं। भवानीसिंह ने कहा कि वे हमले के बीच किसी तरह से वाहन लेकर निकले। दूसरी ओर रॉयल्टी ठेकेदार शैतान सिंह ने एक वीडियो बयान में बताया कि गुरुवार सुबह वे रॉयल्टी नाके पर बैठे थे। सदर थाने के एसआइ और अन्य पुलिसकर्मी और खान विभाग के प्रतिनिधि भी वहां थे। शैतानसिंह ने आरोप लगाया कि विधायक के बेटे भवानी सिंह, विधायक के भाई नखत सिंह वाहनों में आदमियों को लेकर आए। उन्होंने आते ही हमला कर दिया। हमारे 2 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।अस्पताल में भीड़ जमा
विधायक पुत्र के घायल होने और मामले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग जवाहिर चिकित्सालय पहुंचे। वहां भारी भीड़ जमा हो गई। सभी घायलों का चिकित्सक व कार्मिकों ने आवश्यक उपचार किया। भवानीसिंह के सिर पर टांके आए हैं। पुलिस को ट्रोमा सेंटर से भीड़ को बाहर निकालने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ी।सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस
यह विवाद मुख्यत: रॉयल्टी ठेके से जुड़ा है। गुरुवार को जो घटना हुई है, पुलिस मामले की तह तक जाकर सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। मैंने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया है, अब वहां पूर्णतया शांति है। एएसपी और सीओ सिटी के नेतृत्व में प्रकरण की जांच करवाई जा रही है। 26 जनों को दस्तयाब किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में तत्परतापूर्वक और समझदारी से कार्रवाई की है।- सुधीर चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर