scriptबीमार पशुओं को समय पर नहीं मिल रहा उपचार, भटक रहे पशुपालक | Patrika News
जैसलमेर

बीमार पशुओं को समय पर नहीं मिल रहा उपचार, भटक रहे पशुपालक

व्यास बगेची में राम कथा प्रारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह
जैसलमेर. श्रीनउजी व्यास पंचायत संस्थान के तत्वावधान में व्यास बगेची में राम कथा का शुभारंभ हुआ। ब्राह्मणों की ओर से स्वस्तिवाचन के साथ राजू महाराज ओझा के नेतृत्व में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कथा वाचक रमेश भाई का स्वागत संतोष व्यास, भरत व्यास, राहुल बिस्सा, चेतन व्यास, विनोद व्यास, प्रमोद व्यास, भंवरलाल व्यास, ललित व्यास व मधुसूदन शर्मा सहित श्रद्धालुओं ने माला व ऊपर्णा पहनाकर किया।

शिव से उमा तक, फिर जन-जन तक
रमेश भाई ने बताया कि सर्वप्रथम राम कथा भगवान शिव ने उमा को सुनाई थी, जिसे गोस्वामी तुलसीदास ने अवधी में लिखकर आमजन तक पहुंचाया। उन्होंने बिन सत्संग विवेक न होई’ और बड़े भाग्य मानुष तन पावा चौपाइयों का सरल व्याख्यान कर श्रद्धालुओं को धर्म निष्ठा व सत्संग के महत्व से अवगत कराया।

भजनों में डूबे भक्त, राम मंदिर में नवा पारायण पाठ
कथा के दौरान भजनों से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। वर्षों बाद शहर में राम कथा होने के कारण पहले दिन से ही बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे। व्यास बगेची स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में नवा पारायण पाठ भी ब्राह्मणों की ओर से किया जा रहा है।

जैसलमेरApr 03, 2025 / 08:21 pm

Deepak Vyas

jsm
नाचना गांव में स्थित ब्लॉक स्तरीय प्रथम श्रेणी मवेशी अस्पताल लंबे समय से एक चिकित्सक के भरोसे चल रहा है, जबकि दो कंपाउंडर के पद लंबे समय से रिक्त चलने से पशुपालक आए दिन परेशान हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार पशु अस्पताल नाचना में एक डॉक्टर व दो कंपाउंडर के पद स्वीकृत है, लेकिन एक चिकित्सक ही तैनात है। दूर-दराज ढाणियों से पशुपालक 80 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद बीमार पशु की दवाई लेने के लिए पशु चिकित्सालय नाचना पहुंचते हैं, लेकिन चिकित्सालय में कोई नहीं मिलता है। मजबूरन पशुपालकों को महंगे दामों में बाजार से बीमार पशुओं के लिए दवाई खरीदनी पड़ रही है। ऐसे में पशुपालकों का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।

मवेशियों का समय पर नहीं हो पा रहा टीकाकरण

मवेशियों में होने वाली बीमारियां गलघोटू, पीपीआर, फड़किया आदि की रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जाता है, कंपाउंडरों के पद रिक्त होने के कारण मवेशियों का समय पर टीकाकरण नहीं हो पाता। ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि डेयरी एवं पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। नाचना क्षेत्र के अभी तक बड़ी संख्या में पशुपालक पशुओं के बीमा से भी वंचित है। अभी तक इन योजनाओं का पशुपालकों को लाभ नहीं मिल रहा है। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार गुप्ता का कहना है कि नाचना अस्पताल में दो कंपाउंडर के पद रिक्त चल रहे हैं। उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

Hindi News / Jaisalmer / बीमार पशुओं को समय पर नहीं मिल रहा उपचार, भटक रहे पशुपालक

ट्रेंडिंग वीडियो