scriptगर्मी और लू से गोवंश की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी | Patrika News
जैसलमेर

गर्मी और लू से गोवंश की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी

राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए गोपालन विभाग ने गौशालाओं में संधारित गौवंश की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जैसलमेरApr 03, 2025 / 09:09 pm

Deepak Vyas

jsm news
राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए गोपालन विभाग ने गौशालाओं में संधारित गौवंश की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वरगंटीवार ने बताया कि प्रदेश की गोशालाओं में गौवंश को लू-तापघात से बचाने के लिए प्रबंधन समितियों को समयबद्ध कार्रवाई करनी होगी।

छाया, जल और आहार की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य

गौवंश को तेज धूप और गर्म हवाओं से बचाने के लिए गोशाला संचालकों को पर्याप्त छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। शेड को गर्म लपटों से सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल अथवा टाट-बोरे का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, गोवंश के लिए भरपूर मात्रा में चारा, भूसा और पशु आहार उपलब्ध करवाने की हिदायत दी गई है।

बीमार और गर्भवती गोवंश के लिए विशेष देखभाल

गर्मी के मौसम में बीमार और अशक्त गौवंश को पशु चिकित्सा कार्मिकों की देखरेख में उपचार दिया जाए। गर्भवती एवं असहाय गायों की विशेष देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

आग और बीमारी के खतरे से बचाव

गोशालाओं में आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा प्रबंध करने पर जोर दिया गया है। गर्मी के कारण मृत गौवंश के शवों के सड़ने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है, ऐसे में शवों का सुरक्षित और सम्मानजनक निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया है।

समय पर कार्रवाई के निर्देश

गोपालन विभाग ने गोशाला प्रबंधन समितियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन उपायों को जल्द लागू करें, ताकि गोवंश को लू-तापघात से बचाया जा सके और उनकी देखभाल में कोई कमी न रहे।

Hindi News / Jaisalmer / गर्मी और लू से गोवंश की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो