सडक़ किनारे भरा पानी, दुकानदार- ग्राहक हुए परेशान
राजकीय अस्पताल के सामने भूमिगत पाइपलाइन सोमवार को दोपहर अचानक लीकेज हो गई। एक ही जगह पर दो-तीन जगहों से लीकेज हो जाने के कारण तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा। कुछ ही देर में पानी सडक़ किनारे दुकानों के आगे जमा हो गया। करीब दो घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा, जिससे सैकड़ों गैलन पानी करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में सडक़ किनारे जमा हो गया। जिसके कारण यहां बैठे दुकानदारों के साथ ग्राहकों, राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सप्ताह में दूसरी बार व्यर्थ बहा नीर
कस्बे में एक सप्ताह में दूसरा मौका है, जब भारी मात्रा में शुद्ध पानी व्यर्थ बहा हो। गत 14 अप्रेल को कस्बे के एमबी वेल हेडवक्र्स पर सीडब्ल्यूआर ओवरफ्लो हो गई और दो घंटे में लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। अब सोमवार को पाइपलाइन लीकेज हो जाने से सैकड़ों गैलन शुद्ध पानी का व्यय हुआ है। जिससे कस्बे के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति भी बाधित हुई।