scriptनहीं थम रहा लापरवाही का दौर, दो घंटे तक बहता रहा | Patrika News
जैसलमेर

नहीं थम रहा लापरवाही का दौर, दो घंटे तक बहता रहा

पोकरण क्षेत्र में भीषण गर्मी के सितम के बीच पानी की खपत व मांग भी बढऩे लगी है, वहीं पानी की हो रही बर्बादी को रोकने को लेकर कोई कवायद देखने को नहीं मिल रही है।

जैसलमेरApr 21, 2025 / 08:34 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण क्षेत्र में भीषण गर्मी के सितम के बीच पानी की खपत व मांग भी बढऩे लगी है, वहीं पानी की हो रही बर्बादी को रोकने को लेकर कोई कवायद देखने को नहीं मिल रही है। सोमवार को पाइपलाइन लीकेज होने के कारण करीब दो घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा। ऐसे में करीब आधा किलोमीटर में सडक़ किनारे पानी जमा हो गया, जिससे आमजन को परेशानी हुई। आए दिन जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आ रही है। कभी हेडवक्र्स के सीडब्ल्यूआर ओवरफ्लो होने से शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है तो कभी पाइपलाइनों के लीकेज हो जाने के कारण। बावजूद इसके व्यवस्था को सुधारने को लेकर जिम्मेदारों की ओर से कोई गंभीरता देखने को नहीं मिल रही है। कस्बे में राजकीय अस्पताल के सामने सोमवार को दोपहर दो जगहों पर पाइपलाइन लीकेज हो गई। जिसके कारण करीब दो घंटे तक शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर सडक़ किनारे जमा हो गया।

सडक़ किनारे भरा पानी, दुकानदार- ग्राहक हुए परेशान

राजकीय अस्पताल के सामने भूमिगत पाइपलाइन सोमवार को दोपहर अचानक लीकेज हो गई। एक ही जगह पर दो-तीन जगहों से लीकेज हो जाने के कारण तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा। कुछ ही देर में पानी सडक़ किनारे दुकानों के आगे जमा हो गया। करीब दो घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा, जिससे सैकड़ों गैलन पानी करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में सडक़ किनारे जमा हो गया। जिसके कारण यहां बैठे दुकानदारों के साथ ग्राहकों, राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सप्ताह में दूसरी बार व्यर्थ बहा नीर

कस्बे में एक सप्ताह में दूसरा मौका है, जब भारी मात्रा में शुद्ध पानी व्यर्थ बहा हो। गत 14 अप्रेल को कस्बे के एमबी वेल हेडवक्र्स पर सीडब्ल्यूआर ओवरफ्लो हो गई और दो घंटे में लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। अब सोमवार को पाइपलाइन लीकेज हो जाने से सैकड़ों गैलन शुद्ध पानी का व्यय हुआ है। जिससे कस्बे के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति भी बाधित हुई।

Hindi News / Jaisalmer / नहीं थम रहा लापरवाही का दौर, दो घंटे तक बहता रहा

ट्रेंडिंग वीडियो