तपिश बढ़ी, ट्रांसफॉर्मर फेल
इन दिनों रामदेवरा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। गर्म हवाओं के बीच लोग राहत के लिए कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं, जिससे बिजली की मांग अचानक बढ़ गई है। मांग के मुकाबले ट्रांसफार्मरों की क्षमता बेहद कम साबित हो रही है, जिसके चलते फीडर बार-बार फेल हो रहे हैं।
दिन की तपिश, रातों की बेचैनी
नाचना फीडर से जुड़ा रामदेवरा गांव इन दिनों सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। दिन में गर्मी से लोग बेहाल हैं तो रात में बिजली कटौती ने नींद छीन ली है। कई बार ट्रिपिंग के बाद घंटों तक बिजली बहाल नहीं हो पाती।
कोई सुनवाई नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो अधिकारी संपर्क में आते हैं और न ही फॉल्ट सुधारने के लिए समय पर पहुंचते हैं। लोग दिनभर इधर-उधर भटकते रहते हैं लेकिन समाधान नहीं होता।