153 पुलिसकर्मी उतरे फील्ड में
महानिदेशक पुलिस राजस्थान और अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा के पर्यवेक्षण तथा जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशानुसार चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में तडक़े चार बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। 153 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने संयुक्त रूप से 145 अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
स्वयं मॉनिटर करते रहे एसपी
अभियान की पल-पल की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी सुधीर चौधरी ने की। सभी थानाधिकारियों व डीसीआरबी प्रभारी को पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अभियान को पूरी गंभीरता और गोपनीयता से संचालित करें।