महिला बैरकों का उद्घाटन
महानिरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सीमा चौकी पर नव निर्मित दो महिला बैरकों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन बैरकों से महिला जवानों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे अपने कर्तव्यों का अधिक प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकेंगी। निरीक्षण के दौरान बीएसएफ सेक्टर साउथ के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर और 122वीं वाहिनी के कमांडेंट मुकेश पवार ने ऑपरेशनल और प्रशासनिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अन्य बीएसएफ अधिकारी भी मौजूद रहे।
संवाद कर बढ़ाया मनोबल
महानिरीक्षक गर्ग ने सीमा पर तैनात जवानों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें हर परिस्थिति में सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमाई सुरक्षा में कोई भी ढील गंभीर परिणाम ला सकती है, इसलिए प्रत्येक जवान को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और सतर्कता से निभाना होगा।