scriptजैसलमेर के सरहदी पोछिना गांव के पास लगी भीषण आग | A huge fire broke out near Pochina village on the border of Jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर के सरहदी पोछिना गांव के पास लगी भीषण आग

जैसलमेर के सरहदी पोछिना गांव के पास रविवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और बीएसएफ के जवान जुटे

जैसलमेरMar 09, 2025 / 10:06 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर के सरहदी पोछिना गांव के पास रविवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और बीएसएफ के जवान जुटे।,तेज़ लपटों के कारण आग लगातार आगे बढ़ने लगी। आग करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

संबंधित खबरें

ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है, लेकिन सीमावर्ती इलाका होने के कारण राहत कार्य में चुनौतियां आ रही थी। तेज़ हवा के चलते आग की लपटें और तेज़ी से फैलने के कारण आग पर नियंत्रण कठिन साबित हो रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी चिंगारी से यह आग लगी होगी। शाम तक मौके पर लोग बाल्टियों और टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर के सरहदी पोछिना गांव के पास लगी भीषण आग

ट्रेंडिंग वीडियो