scriptहोटल स्टाफ ने खाना खाने आए दोस्तों को लोहे के पाइपों से पीटा, 1 की मौत, कुछ दिन पहले यहां पकड़ी थी युवतियां, ग्रामीणों ने दे दी आंदोलन की चेतावनी | 1 Youth Nitin Of Bundi Died In Welcome Hotel Staff Dispute Over Bill Fight With 3 Friends | Patrika News
बूंदी

होटल स्टाफ ने खाना खाने आए दोस्तों को लोहे के पाइपों से पीटा, 1 की मौत, कुछ दिन पहले यहां पकड़ी थी युवतियां, ग्रामीणों ने दे दी आंदोलन की चेतावनी

1 Died In Hotel Staff Dispute Over Bill: नितिन तीन दोस्तों के साथ रामगंजबालाजी स्थित वेलकम होटल में खाना खाने गया था। रात 1 बजे बिल को लेकर होटल कर्मचारियों से विवाद हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गया। होटल कर्मचारियों ने लाठी, लोहे की पाइप और घूंसे-लातों से नितिन को बेरहमी से पीटा।

बूंदीMar 11, 2025 / 11:12 am

Akshita Deora

Rajasthan Crime News: सदर थाना क्षेत्र के रामगंज बालाजी (नेशनल हाइवे-52) के पास स्थित वेलकम होटल में बिल के विवाद के बाद स्टॉफ ने रविवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कोटा निवासी नितिन खटीक (22) के रूप में हुई। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मृतक नितिन के साथी ललित शर्मा की रिपोर्ट होटल संचालक बनवारी सहित चार अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने चारों आरोपियों को डिटेन कर लिया है।
Hotel Staff Dispute
मृतक के दोस्त रणजीत ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे नितिन तीन दोस्तों के साथ रामगंजबालाजी स्थित वेलकम होटल में खाना खाने गया था। रात 1 बजे बिल को लेकर होटल कर्मचारियों से विवाद हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गया। होटल कर्मचारियों ने लाठी, लोहे की पाइप और घूंसे-लातों से नितिन को बेरहमी से पीटा। जब नितिन के दोस्त हरविंद सिंह और ललित शर्मा ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया। रणजीत ने बताया कि नितिन फाइनेंस कंपनी में काम करता था।
यह भी पढ़ें

सिर फोड़ा, पैर काट दिए, प्राईवेट पार्ट काटकर ले गए, फिर भी मन नहीं भरा तो शव के साथ… पुलिस बोली जानवर भी ऐसा नहीं करते

होटल सीज नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

रामगंजबालाजी सरपंच रामलाल सैनी और परमार्थ संघ अध्यक्ष बद्रीलाल नागर ने प्रशासन से वेलकम होटल को तुरंत सीज करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण धार्मिक नगरी की शांति बनाए रखने के लिए आंदोलन करेंगे।
Hotel Staff Dispute

परिजनों ने जताया विरोध, प्रशासन का आश्वासन

मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और होटल को सीज करने की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता विजय सिंह ने मृतक के परिवार से मुलाकात कर आर्थिक सहायता देने की बात कही।
Hotel Staff Dispute
तहसीलदार बलबीर सिंह ने परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज गायब, होटल का विवादित इतिहास

पुलिस जांच में होटल में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। पुलिस डीवीआर की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वेलकम होटल का पहले भी विवादों से नाता रहा है। कुछ दिनों पर यहां युवतियों को पकड़ा था, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

जल्द होगी सख्त कार्रवाई

सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। होटल में अवैध गतिविधियों की जांच भी की जा रही है। यदि अनियमितताएं पाई गई तो होटल को सीज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें

सीआरपीएफ के जवान की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि, 13 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

अस्पताल में दम तोड़ा

नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसके दोस्त उसे कोटा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और होटल कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी।

Hindi News / Bundi / होटल स्टाफ ने खाना खाने आए दोस्तों को लोहे के पाइपों से पीटा, 1 की मौत, कुछ दिन पहले यहां पकड़ी थी युवतियां, ग्रामीणों ने दे दी आंदोलन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो