स्वर्णनगरी में बादल छाने से 5 डिग्री नीचे उतरा पारा
स्वर्णनगरी के मौसम में समय पूर्व हावी नजर आ रही गर्मी पर मंगलवार को आकाश में छाए बादलों ने अंकुश लगाने का काम किया है।
स्वर्णनगरी के मौसम में समय पूर्व हावी नजर आ रही गर्मी पर मंगलवार को आकाश में छाए बादलों ने अंकुश लगाने का काम किया है। दिन में आकाश पर बादलों के कारण जहां एक तरफ धूप की तल्खी में कमी आई वहीं तेज हवाओं के चलने से भी हर किसी को सुकून मिला। उत्तरी दिशा की हवाओं के कारण यकायक गर्मी में कमी दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम 21.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जबकि एक दिन पहले यह क्रमश: 39.5 व 21.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। तापमापी के पारे में 5 डिग्री की बड़ी गिरावट से मौसम काफी हद तक होली के पर्व के अनुकूल महसूस हुआ। रात में अब ठंडक का असर बहुत कम रह गया है। अधिकांश लोग घरों में रात के समय पंखें चलाकर सोने लगे हैं।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में बादल छाने से 5 डिग्री नीचे उतरा पारा