scriptलवां के पास सड़क हादसे में युवक की मौत पर मामला दर्ज | Patrika News
जैसलमेर

लवां के पास सड़क हादसे में युवक की मौत पर मामला दर्ज

पोकरण क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाएं हुई थी। क्षेत्र के लवां गांव के पास एक एसयूवी व बस की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।

जैसलमेरMar 11, 2025 / 08:18 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाएं हुई थी। क्षेत्र के लवां गांव के पास एक एसयूवी व बस की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जिस पर मृतक के चाचा ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार ऊजला हाल कस्बे के भवानीपुरा निवासी रणजीतदान पुत्र सवाईसिंह चारण ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भतीजा विक्रम उज्ज्वल पुत्र राणीदान अपनी एसयूवी लेकर पोकरण से जोधपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान लवां गांव के पास सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। हादसे में उसके भतीजे विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच लवां चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रवीणसिंह कर रहे है।

घायल की उपचार के दौरान मौत

इसी प्रकार सांकड़ा गांव के पास सोमवार को एक वैन पलटने से उसमें सवार 7 जने घायल हो गए थे। एक वैन में सवार कुछ लोग फलसूंड से भणियाणा व सांकड़ा होते हुए जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सांकड़ा से भणियाणा जाने वाले मार्ग पर वैन का टायर फट जाने से वह असंतुलित होकर पलट गई थी। जिससे उसमें सवार 7 जने घायल हो गए थे। जिनमें से 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया था। सांकड़ा पुलिस के अनुसार गंभीर घायल नेतासर निवासी दौलतराम (22) पुत्र मंगलाराम ने सोमवार की रात जोधपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर मंगलवार को सुबह पुलिस जोधपुर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Hindi News / Jaisalmer / लवां के पास सड़क हादसे में युवक की मौत पर मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो