scriptUS Vice President Amer Mahal Visit: आमेर में विदेशी मेहमानों का शाही स्वागत, चंदा और पुष्पा ने दी सलामी | US Vice President JD Vance and his family received a royal welcome at Jaipur Amer fort | Patrika News
जयपुर

US Vice President Amer Mahal Visit: आमेर में विदेशी मेहमानों का शाही स्वागत, चंदा और पुष्पा ने दी सलामी

US Vice President Amer Mahal Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आज जयपुर के ऐतिहासिक आमेर ​किले का भ्रमण किया। इस दौरान विदेशी मेहमानों का शाही अंदाज में स्वागत किया गया।

जयपुरApr 22, 2025 / 02:03 pm

Anil Prajapat

US Vice President Amer Mahal Visit
जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आज जयपुर के ऐतिहासिक आमेर ​किले का भ्रमण किया। आमेर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा, बेटे विवेक व इवान और बेटी मीराबेल का शाही स्वागत किया गया। एक ओर दो हाथियों ने विदेशी मेहमानों को सलामी दी। वहीं, दूसरी ओर ​राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बुके देकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत किया। जेडी वेंस के दौरे के चलते आमेर में पर्यटकों की एंट्री बंद रही। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
बता दें कि चार दिवसीय जयपुर दौरे पर आए अमेरीकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस सोमवार देर रात करीब 10 बजे जयपुर पहुंचे थे। वेंस का परिवार सहित गुरुवार तक जयपुर ठहरने का कार्यक्रम है। वे गुरुवार सुबह 6.30 बजे विशेष विमान से यहां से अमरीका लौट जाएंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ सुबह करीब 9 बजे रामबाग पैलेस से आमेर महल पहुंचे। यहां आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर सजी-धजी हथिनियां चंदा और पुष्पा ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। साथ ही उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के स्वागत में कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी।
US Vice President Amer Mahal Visit

खुली जिप्सी से आमेर महल तक गए

आमेर भ्रमण के दौरान वेंस फैमिली ने राजस्थानी संस्कृति की झलक देखी। साथ ही आमेर महल, कांच से बने शीशमहल, पन्ना-मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का दौरा किया। यहां जेडी वेंस ने महल से जुड़ी तमाम जानकारियां लीं। आमेर के हाथी स्टैंड से बेंस फैमिली को खुली जिप्सी में महल तक ले जाया गया। जिप्सी से ही उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग देखा। आमेर में वेंस अपनी बेटी को गोद में लेकर घूमते दिखे।
US Vice President Amer Mahal Visit

सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया स्वागत

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस और उनके परिवार का आमेर फोर्ट में राजस्थानी परंपरा से स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपराष्ट्रपति को बुके देकर स्वागत किया। भजनलाल शर्मा ने जेडी वेंस के बच्चों से हाथ मिलाया। वहीं, अमेरिका की सेकेंड लेडी को डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बुके भेंट किए। साथ ही उनके सुखद प्रवास के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मौजूद थी।

भारत-अमरीका ट्रेड सम्बन्धों पर देंगे भाषण

उपराष्ट्रपति वेंस टैरिफ वॉर के बीच मंगलवार दोपहर यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमरीका ट्रेड सम्बन्धों पर संबोधन देंगे। उपराष्ट्रपति वेंस दोपहर 2.45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे और दोपहर 4 बजे बापस होटल रामबाग पैलेस लौट जाएंगे।
यह भी पढ़ें

जयपुर के मशहूर आमेर किले को देख अमरीकी उपराष्ट्रपति हुए रोमांचित, देखें तस्वीरें

आगरा घूमने भी जाएंगे

वे बुधवार सुबह 9 बजे विशेष विमान से जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे और ताजमहल भ्रमण के बाद दोपहर 1:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट लौट आएंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी अगवानी करेंगी और वहां ही वे दोपहर का भोज लेंगे। गुरुवार सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से वे यहां से सीधे वॉशिंगटन डीसी लौट जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / US Vice President Amer Mahal Visit: आमेर में विदेशी मेहमानों का शाही स्वागत, चंदा और पुष्पा ने दी सलामी

ट्रेंडिंग वीडियो