जिला प्रशासन ने फागोत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप गलता तीर्थ मन्दिर के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहे इस फागोत्सव में विभिन्न समाजों, धार्मिक संगठनों व आमजन के लिए फूलों की होली के साथ ब्रज की सुप्रसिद्ध फूल होली एवं शेखावाटी के चंग-धमाल के कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र होंगी।गौरतलब है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मंदिर ठिकाना गलता जी में ब्रज अवध फागोत्सव के दिव्य, भव्य एवं सफल आयोजन के लिए नगर निगम, पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निमार्ण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वहीं, उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम राजेश जाखड़ को ब्रज अवध फागोत्सव के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए समग्र प्रभारी नियुक्त किया गया है।