scriptRural Fitness : सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गांव-गांव में जिम, 5000 से ज्यादा आबादी वाले 3500 पंचायतों में ओपन जिम की सौगात | Gym in every village! Open gyms are a gift in 3500 panchayats with a population of more than 5000 | Patrika News
खास खबर

Rural Fitness : सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गांव-गांव में जिम, 5000 से ज्यादा आबादी वाले 3500 पंचायतों में ओपन जिम की सौगात

Rural Sports: युवाओं को मिलेगा खेलों का मंच, ओपन जिम और स्टेडियम का होगा विकास। खेलों को मिलेगी नई उड़ान, राजस्थान में हजारों गाँवों को मिलेगा जिम और स्टेडियम।

जयपुरMar 10, 2025 / 03:42 pm

rajesh dixit

Open Gym Updates

Open Gym Updates

जयपुर। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में वर्ष 2025-26 बजट में प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की 5 हजार से अधिक आबादी वाली 3 हजार 500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।
युवा मामले एवं खेल मंत्री सोमवार को प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। कर्नल राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2025-26 बजट में विधानसभा क्षेत्र सांचौर में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि खेल स्टेडियम का निर्माण नियमानुसार करवाया जाएगा।
इससे पहले विधायक जीवाराम चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा स्टेडियम निर्माण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। राज्य सरकार द्वारा समन्वित स्टेडियम (आधारभूत खेल संरचनाएं) विकास कार्यक्रम-2015 के मापदंड निर्धारित किए गए हैं।
कर्नल राठौड़ ने बताया कि ’’मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना’’ के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियमों के विकास कार्य करवाए जाने के लिए विधायक-सांसद निधि, जनप्रतिनिधि, जनसहयोग, सीएसआर, स्थानीय निकाय आदि द्वारा उपलब्ध करवाई गई राशि के बराबर या अधिकतम एक करोड़ रू की राशि मेचिंग ग्रांट के रूप मे दिए जाने का प्रावधान है।

Hindi News / Special / Rural Fitness : सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गांव-गांव में जिम, 5000 से ज्यादा आबादी वाले 3500 पंचायतों में ओपन जिम की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो