13मार्च को त्रिग्रही योग में जहां होलिका दहन होगा वहीं 14 मार्च को होली के रंग बरसेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर बाजार की रंगत बदलनी शुरू हो गई है। चौक चौराहों पर होलिका दहन के लिए होलिकाएं सजनी प्रारंभ हो गई हैं। तो घरों की रसोइयों से भी व्यंजनों की खुशबू महकने लगी है। तो दुकानदार जहां पर्व को भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं वहीं बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारियों खरीदने को लेकर उत्साह बना हुआ है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बाजार में अधिक रौनक रहेगी। पिछले बार रंगों का यह त्योहार अपेक्षा के मुताबिक फीका रहा, लेकिन इस बार बाजार में तेजी की उम्मीद है। इस बार बच्चों के लिए पिचकारियों में भी तरह-तरह के ब्रांड उपलब्ध हैं। त्योहार को लेकर शहर से बाहर रहने वाले भी अब घर की ओर रुख करने लगे हैं। जिसका असर अब ट्रेनों में भी देखने को मिल रहा है। धौलपुर स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेन फुल जा रही हैं। होली का त्योहार 14 मार्च को शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है। होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन पडऩे के कारण विधि-व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ा सवाल हो सकता है। हालांकि धौलपुर में सदा गंगा जमुना तहजीब ही देखने को मिली है। और लोग सद्भावना के साथ ही त्योहार मनाया जाएगा।
ट्रॉली बैग और गुलाल सिलेंडर को बच्चे कर रहे पसंद होली को लेकर बाजार में बच्चों की पिचकारियों की धूम मची हुई है। दुकानों पर 10 रुपए से लेकर 900 रुपए तक की पिचकारी उपलब्ध है। जिसे बच्चे और बड़े खूब खरीद रहे हैं। हरदेव नगर स्थित रंग और पिचकारी बेचने वाले दुकानदार नरेश ने बताया कि बच्चों के लिए उनके पास तरह-तरह की पिचकारियां मौजूद हैं। जिनमें ट्रॉली बैग, बंदूक पिचकारी, पंप पिचकारी, नागिन पिचकारी, बीन पिचकारी, गुलाल सिलेण्डर आदि शामिल हैं। तो वहीं 25 रुपए किलो से लेकर 250 रुपए किलो वाला गुलाल भी उपलब्ध है। गुलाल में भी कई वैरायटियां हैं। नरेश बताते हैं कि होली को लेकर बाजार सजने लगे हैं। अभी लोग हल्की-फुल्की खरीददारी कर रहे हैं। सही तरीके से खरीदारी सोमवार बाद ही देखने को मिलेगी।
पिचकारी दाम बंदूक पिचकारी10-150 पम्प पिचकारी 50-150 नागिन पिचकारी 240-290 गुलाल सिलेंडर 1200ट्रॉली बैग 900 पानी के फूकना (पैकट) 160मुखोटा 10-50