फिल्मी सितारों से सजी गुलाबी धरा, IIFA 2025 का जश्न आज से शुरू; राजस्थानी गाने पर माधुरी दीक्षित देंगी प्रस्तुति
IIFA 2025: जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर सीतापुरा में 8 और 9 मार्च को होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा 25) अवॉडर्स के लिए कई सितारे यहां आ चुके हैं।
जयपुर। पिंक सिटी आईफा के रंग में रंग चुकी है। शहर सितारों में सितारों की महफिल सज चुकी है। शहर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा में 8 और 9 मार्च को होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा 25) अवॉडर्स के लिए कई सितारे यहां आ चुके हैं।
आईफा 25 में शामिल होने के लिए शुक्रवार को एक्टर शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, करण जौहर, सिंगर श्रेया घोषाल, सचिन-जिगर, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर समेत कई सितारों जयपुर पहुंचे। लोग सेलेब्रिटीज की एक झलक के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घंटो इंतजार करते नजर आ रहे हैं। सेलेब्रिटीज के आते ही वे उन्हें अपने मोबाइल और कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
नुसरत भरूचा ने आमेर में की शूटिंग
सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा कि आईफा मेरे कॅरियर में बहुत मायने रखता है। इससे काफी समय पहले से जुड़ी हुई हूं। वहीं, एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा कि वह आईफा 25 को लेकर बहुत एक्साइटेड है। राजस्थान पर्यटन को प्रमोट करने के लिए अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने शुक्रवार को आमेर महल में शूटिंग की।
‘पद्मावत’ फिल्म के गाने ‘घूमर’ पर प्रस्तुति देंगी माधुरी दीक्षित
जानकारी के मुताबिक आईफा 25 में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित राजस्थानी गाने पर प्रस्तुति देंगे। वे ‘पद्मावत’ फिल्म के गाने ‘घूमर’ पर प्रस्तुति देंगी। उन्होंने गुरुवार को स्टेज पर ‘हे, डोला रे, डोला रे’, ‘बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गोरे गोरे गालों पे है काला काला तिल’, ‘चोली के पीछे क्या है’ सहित कई गानों पर रिहर्सल की।
आईफा के मंच पर प्रस्तुति देगी जयपुर की अनुष्का शर्मा
आईफा 25 के मंच पर 9 मार्च को होने वाले मेन अवॉर्ड शो में जयपुर की कथक नृत्यांगना अनुष्का शर्मा भी प्रस्तुति देंगी। इस ओपनिंग एक्ट में राजस्थान के 350 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देते नजर आएंगे। अनुष्का ने बताया कि इस प्रस्तुति के जरिये कलाप्रेमियों को राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा।
इस दौरान कलाकार कथक, घूमर, छाऊ, भवाई, गेर नृत्य आदि को साकार करेंगे। प्रस्तुति की शुरुआत पधारो म्हारे देस… गीत से होगी। इसके बाद कलाकर दमा दम मस्त कलंदर…, केसरिया बालम… समेत कई गीतों पर प्रस्तुति देंगे। प्रस्तुति को लेकर कई दिनों से मेत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में रिहर्सल चल रही है।
अनुष्का ने बताया कि आईफा के मंच पर प्रस्तुति देना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इससे जीवन के साथ कॅरियर में भी कई सकारात्मक बदलाव आएंगे। आईफा 25 में जयपुर की वैशाली सुरोलिया, रितिका सोनी, दीपा, भूमिका निर्वाण और नम्रा खान भी प्रस्तुति देंगी।